बेसहारा बुजुर्ग को मिला आश्रम में सहारा

बेसहारा बुजुर्ग को मिला आश्रम में सहारा

निहाल दैनिक समाचार पत्र

कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट

दिनांक 4/06/2023 रविवार 

बामनिया निवासी श्री रितिक भट्ट की तहसील कपासन में हाईवे स्थित नए बस स्टेंड पर एक बेसहारा बुजुर्ग पर नजर पड़ी वह उनके पास पहुंचे और उनसे बातचीत करने की कोशिश की ओर इसकी जानकारी श्रीमान देवेंद्र त्रिपाठी को दी गई,इसी कड़ी में वहा उपस्थित श्री सुरेश साहू द्वारा संचालिका सुश्री नंदिनी त्रिपाठी को जानकारी दी गई। जानकारी में पता चला कि वो बुजुर्ग न के बराबर सुनते है ना देख सकते है ना उनकी भाषा स्पष्ट समझ आ रही तभी संचालिका चित्तौड़ से कपासन पहुंची और उन दादा जी से बातचीत की तो उन्होंने अपना नाम चंदीप बताया और स्वयं को सरदार बताते हुए बनारस के उधर का पता बताया इसी कड़ी में रितिक भट्ट द्वारा उनके बाल काटे गए ।स्थानीय सुलभ शौचालय के बाहर स्नान करवाया मौके पर स्थानीय समाजसेवी परमानंद कुमावत, छात्र संग अध्यक्ष तरुण (अंशु) बारेगाम, भी उपस्थित थे। इसके पश्चात एडवोकेट सौरभ बारेगामा, संदीप सोमानी की सहायता से दादा जी को चित्तौरगढ़ खुशहाल वृद्धाश्रम में लाया गया। अंत में संचालिका ने समस्त समजसेवियो का कोटि कोटि धन्यवाद अर्पित किया।