ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद, टोंक ने प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिए

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद, टोंक ने प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिए

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7

पत्रकार सुनीता बैरवा जयपुर

मुण्डिया, निवाई ब्लॉक, टोंक l दिनांक 06 अगस्त 2022 को राजस्थान, ग्रामीण आजीविका विकास परिषद टोंक के द्वारा राजीविका सामुदायिक प्रबन्धित प्रशिक्षण केन्द्र (CMTC/TLC) मुण्डिया में ऑडिटर MCLP केडरो को 5 दिन का प्रशिक्षण देकर डी.ऑडिटर आर.सी. हेड सीमा कोठारी, सीमा जॉगिड, कैदारी कुशवाह एवं ऑडिटर ट्रेनर प्रेमचन्द बैरवा, अनोख मीणा और MCLP ट्रेनर निर्मला जोशी की उपस्थिति में ऑडिटर गणेश नारायण बैरवा, चन्द्रभान बैरवा, प्रियंका बैरवा, प्रिया बैरवा, यास्मिन बानो, पूजा कंवर, गोविन्दसिंह महेन्द्र वर्मा, सुमित्रा गुर्जर, नरपत सिंह एवं M.C.L.P. समस्त केडरो को प्रमाण पत्र दिया गया।