उनियारा में 21 अप्रैल को गांव आली में बैरवा समाज की बरात घोड़ी पर पहली बार मुख्य मार्ग से निकालेगी

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7
रिपोर्ट देवी लाल बैरवा जयपुर
टोंक जिले के उनियारा क्षेत्र मे गांव आली ग्राम पंचायत पायगा थाना क्षेत्र सोप मे पहली बार आसाराम बैरवा की बहन की बरात निकासी और दुल्हा घोड़ी पर डीजे के साथ गांव के मुख्य सड़क मार्ग से घर पहुंचेगी l जिसके लिए आसाराम बैरवा ने लक्ष्मीनारायण बैरवा जिलाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी टोंक व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति अल्पसंख्यक ओबीसी बुद्धिस्ट महासभा भारत को सुचित किया l
जिसके तुरन्त बाद लक्ष्मीनारायण बैरवा उनियारा पहुंचकर उपखंड अधिकारी महोदया रजनी मीणा उप पुलिस अधीक्षक शकील अहमद उनियारा को आसाराम बैरवा की लिखित रूप मे शिकायत दी l जिसके बाद पुलिस थाना सोप से पुलिस प्रशासन व लक्ष्मीनारायण बैरवा ने मौका-ए-मुवायना किया l जिसके बाद शादी की पुरी तैयारी कर ली है l शादी मे बहुजन समाज पार्टी और संस्था के बहुजन समाज के कार्यकर्ता मौजूद रहेगे l उपरोक्त जानकारी लक्ष्मीनारायण बैरवा द्वारा दी गई l