अवैध मादक पदार्थ ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सयुंक्त कार्यवाही

जयपुर 14 मई। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्री परिस देशमुख आईपीएस ने बताया कि श्रीमान पुलिस आयुक्त जयपुर श्री आनंद श्रीवास्तव के द्वारा जयपुर शहर में चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान नशा करने व बेचने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही एवं धरपकड करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस संबध में अभियान के दौरान श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर- 1) श्री धर्मेंद्र सागर RPS, एवं सहायक पुलिस आयुक्त वृत्त कोतवाली जयपुर उत्तर के निर्देशन में श्री रामफूल मीणा, प्रभारी जिला स्पेशल टीम उत्तर जयपुर के नेतृत्व में एक टीम गठन किया के गया।
डीएसटी जयपुर (उत्तर) एवं पुलिस थाना जालूपुरा जयपुर (उत्तर) द्वारा सयुंक्त कार्यवाही करते हुए जयपुर शहर में नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए सतत् निगरानी एवं आसूचना संकलन कर दिनांक 13.05.2022 को दरबार स्कूल परिसर के पास एक शक्स को अवैध मादक पदार्थ एमडी के साथ गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। शक्स के कब्जे से 1.87 ग्राम एमडी बरामद की गई। आरोपी धर्मेश शर्मा उर्फ गुड्डु के खिलाफ पुलिस थाना जालूपुरा जयपुर उत्तर में प्रकरण संख्या 133 / 2022 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के संबंध में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।