मेवाड़ गोरक्षा युवा वाहिनी द्वारा 36 जड़ी बूटियों के मिश्रण से 2 क्विंटल लड्डू बनाकर गायों को खिलाया

मेवाड़ गौ रक्षा युवा वाहिनी द्वारा 36 जड़ी बूटियों के मिश्रण से 2 क्विंटल लड्डुओं को बनाकर गायों को खिलाया। चित्तौड़गढ़, 23 सितंबर। गौ वंश में फैल रही लम्पी वायरस के लिए गौ भक्तों द्वारा बनाए गए 2 क्विंटल लड्डू बनाएं गए, जिसमें 36 जड़ी बूटियों को मिलाकर आयुर्वेदिक गुणों से युक्त लड्डू तैयार किए गए। तैयार किए गए इन आयुर्वेदिक लड्डुओं को चित्तौड़गढ़ शहर के गौ वंश में गौ रक्षकों द्वारा प्रात: काल व संध्याकाल में जगह जगह पर जाकर खिलाया जा रहा है। मेवाड़ गौ रक्षा युवावाहिनी के अध्यक्ष विकास सैनी ने बताया है कि ये लड्डू गौ वंश की इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाएगा और इनमें लम्पी सहित अन्य बीमारियों को फैलने से रोकेगा। बता दें कि इस पुनीत कार्य में मातृ शक्ति इनर व्हील क्लब और माहेश्वरी सखी संगठन ने भी अपना सहयोग दिया है। मेवाड़ गौरक्षा युवा वाहिनी के अध्यक्ष विकास सैनी, महामंत्री राजेश सुथार, लादू महाराज, भागीरथ गाडरी सेंगवा, धर्मेंद्र, अभिनंदन महात्मा, निशांत आचार्य, इंद्रा सुखवाल आदि ने उपस्थित रहकर गायों को लड्डू खिलाए।