बडोदिया पंचायत के युवाओं ने ऋषि मंगरी गौशाला और गांव में आवारा गायों पर किया प्राकृतिक स्प्रे

बड़ोदिया पंचायत के युवाओं ने ऋषि मंगरी गौशाला और गाँवो मे आवारा गायों पर किया प्राकृतिक स्प्र ग्राम पंचायत के युवाओं लम्पी वाइरस से गोवंश को बचाने के ऋषि मंगरी गौशाला और पंचायत के गाँवो मे भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजमल सुखवाल के सानिध्य मे फिटकरी और नीम अर्क से दवाई बना कर स्प्रे किया ताकि लम्पी वाइरस को फैलने से रोका जा सके इसमें पशु चिकित्सक सोनू पूर्बीया नारायण सिखवाल रामप्रसाद सुखवाल मोहित सुखवाल मोनू सुखवाल आदि का सहयोग रहा!