शादी के लिए लड़का देखने के बहाने पुलिसकर्मी ने किया दुष्कर्म

शादी के लिए लड़का देखने के बहाने पुलिसकर्मी ने किया दुष्कर्म

रिपोर्ट दिलखुश टाटावत
देवली। देवली थाने में एक साल पूर्व रहे चुके एक पुलिसकर्मी पर युवती ने शादी के लिए लड़का देखने के बहाने बुलाकर जबरन बलात्कार करने एवं अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने के आरोप में मंगलवार शाम को मामला दर्ज हुआ है पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज में बताया कि वह पढ़ने जाती थी। इस दौरान उसकी जान पहचान युसुफ निवासी मालपुरा से हुई थी। उसने गत वर्ष जुलाई में फोन कर शादी के रिश्ते के लिए लड़का दिखाने के बहाने देवली बुलाया। यहां आने पर उसे वह अपने कमरे पर ले गया। जहां पर आरोपी अकेला था। वहां कमरा बंद कर उसने पीड़िता के कपड़े उतारने लगा और विरोध करने पर चाकू दिखाया तथा आरोपी ने जबरन बलात्कार किया। आरोप है कि इस दौरान पुलिसकर्मी ने पीड़िता का वीडियो भी बना लिया। पीड़िता को पुलिस में होने एवं झूठे मुकदमें में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी। उसके बाद आरोपी 2 अगस्त 2022 को पीड़िता के पास आया तथा गलत काम करने के लिए दबाब बनाया। वही  अश्लील विडियों वायरल करने की धमकी दी। साथ ही बार बार आरोपी ने मोबाइल गलत काम करने का दबाब तथा विडियों वायरल करने की भी धमकी देता रहा। गत 26 जून को भी आरोपी ने गलत कार्य के लिए कॉल किया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ जबरन बलात्कार किया है तथा उसका विडियो बनाकर दबाब बनाता है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर मेडिकल करवाया गया है। इस मामले को लेकर पुलिस अनुसंधान जारी है।