जैविक किचन गार्डन को लेकर की बैठक

जैविक किचन गार्डन को लेकर की बैठक
जैविक किचन गार्डन को लेकर की बैठक

संवाददाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा

12 जुलाई

बांसवाड़ा . कट्स इंटरनेशनल द्वारा चलाई जा रही प्रोस्कोप परियोजना के तहत मंगलवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय शंकरपुरा, सेनावासा में जैविक किचन गार्डन एवं बाल क्लब गठित करने के लिए शुभारंभ बैठक हुई। इस अवसर पर कट्स के कार्यक्रम अधिकारी मदनलाल कीर ने कार्यशला के उद्देश्य की जानकारी दी। उद्यान विभाग के कृषि पर्यवेक्षक हरीश सोलंकी ने पोषण वाटिका में सब्जी लगाने की प्रक्रिया एवं देखभाल के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर कट्स मानव विकास केन्द्र के कार्यक्रम सहायक उदयलाल गाडरी, प्रधानाध्यापक हेमन्त कुमार दोशी, अध्यापिका भुवनेश्वरी भट्ट एवं अन्य मौजूद रहे।