खेलों से होता है युवा भारत का निर्माणः पूर्व विधायक दक
संवादाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
ब्लॉ
क स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का पुरस्कार के साथ ही भव्य समापन
22 अगस्त
बड़ीसादड़ी, फुटबॉल में बोहेड़ा, कबड्डी में पीण्ड, खो - खो में बड़वल, वॉलीबॉल में पुनावली, शूटिंग वॉलीबॉल में भानूजा व रस्साकस्सी और क्रिकेट में मुंझवा ने मारी बाजी। खेलों से युवा भारत का निर्माण होता है। युवा भारत के निर्माण में खेलों की महत्ती भूमिका है। यह विचार ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक ने विनायका ग्राम पंचायत के देवदा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में व्यक्त किये। मुख्य अतिथि दक ने कहा कि आज देश में सब तरफ खेलों का वातावरण बन रहा है। भारत सरकार खेलों को आगे बढ़ाने में सराहनीय कदम उठा रही है। ग्रामीण अंचल की खेल प्रतिभाओं को मौका मिले तो वह भी आगे बढ़ कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल हुनर का लोहा मनवा सकती है। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गौतम दक ने कहा कि जीवन भी एक खेल है। खेल हमें जीवन जीने का अंदाज एवं संघर्षों से मुकाबला करना सिखाते हैं। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि विकास अधिकारी दीपक चौधरी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में सभी का स्वागत करते हुए आभार जताते हुए विजेता टीमों को आगे बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रधान नंदलाल मेनारिया ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा की हारने वाली टीमों को भी निराश होने की जरुरत नहीं है। खेल में हारते हुए भी अंतिम समय तक जीत के लिए जज्बे के साथ खेलते रहना ही खेल है। अविश्वास से आत्मविश्वास की ओर, आलस्यता व अकर्मण्यता से पुरुषार्थ की ओर और अस्वस्थता से आरोग्यता की ओर ले जाने का नाम खेल है। प्रधान मेनारिया ने दो लाख रुपये ग्राम पंचायत को देने की घोषणा की। उप प्रधान रामचंद्र जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल हमें जीवन में संघर्ष करना सिखाते हैं। नगर पालिका के चेयरमैन विनोद कंठालिया ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हार से हमें हताश नहीं होना है और जीत के जश्न में अभिमान नहीं करना है। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रवि मेनारिया ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए जिला एवं राज्य स्तर पर अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान नंदलाल मेनारिया, उप प्रधान रामचंद्र जोशी, विकास अधिकारी दीपक चौधरी, नगर पालिका के अध्यक्ष विनोद कंठालिया, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि अशरफ खां पठान, भाजपा डूंगला के मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, पंडेड़ा सरपंच शोकीन धाकड़, पंडेड़ा के पूर्व सरपंच बाबू लाल जाट, खेरमालिया सरपंच कमल टांक, अमीरामा सरपंच गुलाब सिंह, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी शंकर लाल बुनकर, उप सरपंच राधेश्याम ओड़, प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार जैन व रणजीत राय थे। मुख्य निर्णायक चंद्रकांत शर्मा ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल की ब्लॉक स्तरीय इस प्रतियोगिता के परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि पुरुष एवं महिला वर्ग फुटबॉल में बोहेड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और द्वितीय स्थान पर बड़वल रही। कबड्डी में महिला एवं पुरुष वर्ग में पीण्ड प्रथम रहा, वहीं द्वितीय स्थान पर पुरुष वर्ग में बड़वल व महिला वर्ग में किरतपुरा रहा। वॉलीबॉल पुरुष एवं महिला वर्ग में पुनावली ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं द्वितीय स्थान पर पुरुष वर्ग में महूड़ा एवं महिला वर्ग में निकुम्भ रहा। इसी तरह महिला एवं पुरुष वर्ग टेनिस बॉल क्रिकेट में मुंझवा ने बाजी मारी। वहीं द्वितीय स्थान पर पुरुष वर्ग में खरदेवला व महिला वर्ग में बांसी रहा। रस्साकसी का फाइनल मुकाबला भी मुंझवा ने जीता। महिला वर्ग खो - खो में बड़वल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि पुरुष वर्ग शूटिंग वॉलीबॉल में भानूजा प्रथम स्थान पर एवं द्वितीय स्थान पर पीण्ड रहा। सभी विजेता एवं उपविजेता टीमों को सरपंच राजकुमार जाट की ओर से अतिथियों ने प्रमाण पत्र सहित पुरस्कार प्रदान किए। पूरी प्रतियोगिता को शानदार तरीके से कराने के लिए अतिथियों द्वारा सरपंच राजकुमार जाट का समारोह में अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सहायक मुख्य निर्णायक भगवती लाल सुथार, जगदीश शर्मा, बशीर मोहम्मद, अशोक दाधीच, नटवरलाल शर्मा, दिनेश चंद्र जणवा, अजय पाल सिंह, चुंडावत, हरीश धोबी, कैलाश चंद्र मालू, मदनलाल वेद, उदय सिंह रावत, भगवत सिंह रावत, सुरेश डांगी, रतन डांगी, मांगू गिरी गोस्वामी, गफ्फार खां पठान, शांतिलाल मेनारिया, मुकेश कुमार मालू , शारीरिक शिक्षिका सरोज, अलका जैन, सुनीता शेखावत, अमजद खां पठान, बगदीराम मेघवाल, छोगालाल जाट सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं खिलाड़ी मौजूद थे। समारोह का संचालन मुख्य निर्णायक चंद्रकांत शर्मा ने किया। कार्यक्रम के आरंभ में सभी अतिथियों का सरपंच राजकुमार जाट एवं ग्रामीणों की ओर से स्वागत किया गया। कबड्डी का फाइनल मैच सभी अतिथियों की उपस्थिति में खेला गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष एवं खिलाड़ी मौजूद थे। कबड्डी के महिला व पुरुष के फाइनल मैच में सैकड़ों लोगों को रोमांचित कर दिया। कबड्डी के मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में उपस्थित बुजुर्ग महिलाएं भी टकटकी लगाकर खेल का आनंद ले रही थी। मैच के दौरान कई युवा हूटिंग करते हुए खिलाड़ियों को हौंसला अफजाई करते दिखे। समारोह में देवदा विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिस पर कई खिलाड़ी झूम उठे।