राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने भरी हुंकार, प्रदेश के शिक्षकों से किया जयपुर चलो का आह्वान
संवादाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
11 अगस्त
डुंगला राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का प्रांत स्तरीय धरना प्रदर्शन 16 से 18 अगस्त तक शहीद स्मारक जयपुर में होगा व 18 अगस्त को शिक्षा मंत्री के निवास का भी घेराव किया जाएगा।संगठन के जिला अध्यक्ष तेजपाल सिंह शक्तावत एवं जिला मंत्री प्रकाश चंद्र बख्शी ने बताया कि संगठन द्वारा चलाए जा रहे हैं चरणबद्ध आंदोलन की श्रृंखला में अब तक क्रियान्वित हुए आंदोलन के विभिन्न चरणों के पश्चात भी सरकार का शिक्षकों की वाजिब मांगों यथा तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले करने, विगत 3 छात्रों की बकाया डीपीसी करने, बीएलओ पद से शिक्षकों को मुक्त करने ,समस्त गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्त करने, प्रबोधको के 2006-07 की वेतन विसंगति दूर कर पदनाम परिवर्तन करने, एनपीएस कार्मिकों का जीपीएफ खाता खोलने ,टीएसपी में कार्यरत नॉन टीएसपी शिक्षकों को उनके गृह जिले में समायोजित करने, विभिन्न विभागों में बकाया एसीपी एवं स्थायीकरण प्रकरण का निस्तारण करने सहित विभिन्न 11 सूत्री मांग पत्र पर समस्याओं के प्रति कोई सकारात्मक निर्णय नहीं होने से 9 अगस्त को संगठन की संघर्ष समिति एवं स्थाई समिति की संपन्न बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार आंदोलन को तीव्र करने का निर्णय लिया गया है। जिला संगठन मंत्री रमेश चंद्र पुरोहित ने बताया कि प्रस्तावित निर्णय अनुसार 16 अगस्त को जयपुर संभाग, 17 अगस्त को अजमेर संभाग एवं 18 अगस्त को उदयपुर संभाग सहित अन्य सभी संभागों द्वारा शहीद स्मारक जयपुर पर प्रातः 10:00 बजे से सांय 4:00 बजे तक क्रमिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरने के अंतिम दिन 18 अगस्त को शिक्षा मंत्री के निवास पर उनका घेराव भी किया जाएगा। संगठन के जिला उपाध्यक्ष नाथू लाल डांगी ने उक्त धरना प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों को भाग लेने का आह्वान किया है। साथ ही सभी उप शाखाओं के उपशाखा अध्यक्ष ,मंत्री से अपनी-अपनी उपशाखा में शिक्षकों से सघन संपर्क कर 18 अगस्त को जयपुर चलो का आह्वान किया जा रहा है।