लोक संस्कृति व लोक कलाएं हमारे जीवन का आधार है :- चैयरमेन कंठालिया
संवादाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
राजस्थान युवा महोत्सव को विद्यार्थी लोक कलाकारों ने रंगा लोक संस्कृति में
बड़ीसादड़ी। लोक संस्कृति एवं लोक कला हमारे जीवन जीने का आधार है। यह बात राजस्थान की लुप्त हो रही परंपरागत लोक संस्कृति व कला विधाओं के संरक्षण और प्रोत्साहन के लिए स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में आयोजित ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव के मुख्य अतिथ नगर पालिका चैयरमेन ने कही। मुख्य अतिथि चैयरमेन कंठालिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व भजनलाल सरकार लोक संस्कृति एवं लोक कलाओं को पुनर्जीवित करने का भरसक प्रयत्न कर रही हैं। लोक संस्कृति एवं लोक कलाएं मनोरंजन के साथ-साथ हमारे समाज को जोड़ने का काम भी करती है। नपा अध्यक्ष कंठालिया ने क्षेत्र के बाल लोक कलाकारों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर उन्हें नगर पालिका की ओर से प्रोत्साहित करने का वादा भी किया। विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत चौबीसा ने लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने वाले ऐसे अनूठे आयोजनों की समाज में महत्ती आवश्यकता जताई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा नगर अध्यक्ष धनपाल मेहता ने कहा कि हम सबको मिल कर लोक कलाकारों एवं लोक संस्कृति को बचाने व आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। भामाशाह धनपाल मेहता ने वहां मौजूद विभिन्न स्कूलों के संस्था प्रधानों को उनके स्कूल में जरुरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर देने की घोषणा की। मेहता द्वारा समाजसेवा की इस घोषणा पर सदन तालियों से गूंज उठा। मेहता ने बाल कलाकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें जीवन में कुछ बड़ा करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद सुनील पितलिया, नवीन सोनवा, जगदीश कंडारा, पार्षद प्रतिनिधि हेमंत डांगी, युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल मेहता, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष प्रकाश टेलर व एससी मोर्चा अध्यक्ष कमल सुनील सोनवा मौजूद थे। समारोह में कई विद्यार्थियों ने लोक संस्कृति से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों की जीवंत प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। सीबीईओ लक्ष्मीकांत चौबीसा ने आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य आदर्श पालीवाल व प्रधानाचार्या लक्ष्मी रेगर के साथ बाल कलाकारों द्वारा बनाये गये मॉडल, चित्रकारी व मांडणा आदि गतिविधियों का अवलोकन किया। ब्लॉक स्तरीय इस राजस्थान युवा महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं में 15 वर्ष से 29 वर्ष के कलाकारों ने बड़ी संख्या में उत्साह से भाग लिया। सभी विजेता कलाकारों को अतिथियों ने प्रमाण पत्र के साथ पारितोषिक भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य आदर्श पालीवाल, सुभाष चंद्र बुनकर, लक्ष्मी रेगर, अशरफ खान पठान, कैलाश चंद्र मेनारिया, मदन सिंह शेखावत, उप प्रधानाचार्य दिनेशचंद्र धाकड़, रामचंद्र बुनकर, पंकज डांगी, शांतिलाल जोशी, गोपी लाल भांबी, परशराम छत्रवाल, नेमीचन्द माहोर, राधेश्याम मेघवाल, जगदीश चंद्र धाकड़, गौरवबाला कच्छावा, प्रशासनिक अधिकारी अजय कुमार डांगी, प्रधानाध्यापक महेन्द्र कुमार जैन, बाबू लाल पोरवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन कृष्णार्जुन पार्थभक्ति ने किया।