सेवानिवृत्त अध्यापक को दी विदाई समारोह आयोजित

सेवानिवृत्त अध्यापक को दी विदाई समारोह आयोजित

राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा 

29 अप्रैल

बड़ीसादड़ी।  जिन्होंने शिक्षा सेवा में निष्ठा एवं लगन से कार्य किया है उनकी वृद्धावस्था आराम से बीतती है ,उनके संतान अच्छे रोजगार के क्षेत्र में लाभान्वित होती है। हमें सदैव अपने कर्त्तव्य के प्रति सजग रहकर आदर्श जीवन शैली वाला जीवन जीना चाहिये। उक्त विचार राजकीय उच्च माध्यमिक साटोला से शनिवार को सेवानिवृत्त होने वाले शारीरिक शिक्षक उमाशंकर शर्मा ने उपस्थित अतिथियों सेवानिवृत्ति समारोह में व्यक्त किये। शारीरिक शिक्षक शर्मा को विद्यालय परिवार एवं समस्त ग्रामवासियों की ओर से भव्य विदाई कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी गयी। गांव में विदाई जुलूस के दौरान डीजे की संगीतमय धुन पर विद्यार्थी एवं युवा थिरकते चल रहे थे। गाँव के प्रत्येक घर से विदा होने वाले गुरुजी को तिलक ,उपरना,साफा आदि पहनाकर कार्यक्रम को भव्य बनाया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य उदय लाल जटिया, राजमल जणवा, सुरेश पारीक, ओमप्रकाश जणवा,घनश्याम जणवा, देवी लाल अहीर, बद्री लाल धाकड़,बंशी लाल शर्मा,प्रह्लाद सिंह भाटी करजू,मानपुरा जागीर, करणपुर, पिलीखेड़ा सहित आसपास के विद्यालयों से प्रधानाचार्य सहित सम्पूर्ण स्टाफ उपस्थित रहे।