जैन मुनि की निर्मम हत्या के विरोध में सकल जैन समाज बोहेड़ा ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

जैन मुनि की निर्मम हत्या के विरोध में सकल जैन समाज बोहेड़ा ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

संवाददाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा

 20 जुलाई

बोहेड़ा     विगत दिनों कर्नाटक के बेलगावी जिले में जैन संत श्री काम कुमार नंदी महाराज की नृशंस तरीके से निर्मम हत्या से पूरे विश्व के जैन समाज सहित सम्पूर्ण हिन्दू समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। इस घटना के विरोध स्वरूप आज जैन समाज के भारत बन्द के परिप्रेक्ष्य में नगर के बाजार बन्द को सभी समाज का सर्मथन था। समता युवा संघ के मंत्री भूपेन्द्र भण्डारी ने बताया कि सकल जैन समाज बोहेड़ा की ओर से वाहन रैली मुख्य बाजार से होते हुए उपखण्ड अधिकारी कार्यालय बड़ीसादड़ी पहुंचीं और उपखण्ड अधिकारी महोदया को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उक्त हत्याकांड की साजिश में शामिल प्रत्येक अपराधी को शीघ्र फांसी की सजा की मांग की और देश के सभी साधु,साध्वी ,मुनि की तथा जैन समाज के मन्दिर, स्थानक, उपाश्रय, आश्रम की पूर्ण सुरक्षा की मांग की गई।  साधु मार्गी जैन संघ अध्यक्ष मदन लाल धींग , मंत्री मनोज भण्डारी, मिट्ठू लाल धींग, मानक लसोड़,प्रकाश धींग,सुरेश जैन, ऋषभ उदेपूरियां,लाल चंद चौधरी, छोटू लाल,अशोक मेहता,बाबु लाल, विनोद जेतावत, मुकेश धींग,राहुल जेतावत, अशोक भण्डारी, चांद मल भण्डारी, सम्पत भादविया, प्रकाश धींग, राम लाल, विकास जैन, राकेश नागौरी,मुकेश मेहता, महावीर रांका,लोकेश धींग, बसंती लाल भादविया,मनोज चोरड़ीया, बांसी से श्रावक गण सहित समाज के सैकड़ों व्यक्ति ज्ञापन सौंपते वक