सभी किसानों से निवेदन है 26 जनवरी को कलेक्ट्री में धरना देकर ज्ञापन दिया जाएगा उपस्थित होने की अपील की जा रही है भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष रामनारायण जाट प्रतापगढ़ राजस्थान

श्रीमती महामहिम राष्ट्रपति महोदया भारत सरकार नई दिल्ली   द्वारा श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय प्रतापगढ़ राजस्थान विषय शीतलहर वह पाला पड़ने से रही फसलों को काफी नुकसान होने पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जांच कराकर किसानों को मदद करने बाबत वह अफीम की फसल में नुकसान की जांच करा वे व 1998 1999 2000 वह 2001 वह 1980 से रुके हुए अफीम के पट्टे बहाल करावे अफीम के नए लाइसेंस दिलावेव सभी डोडा चुरा भारतसरकार खरीदें 400000 किसानों को नए अफीम के लाइसेंस देने विदेशी आयात अफीम का दवाइयों का बंद करें भारत को आत्मनिर्भर बनावे व एमएसपी पर कानून बनाने व सभी किसानों का कर्जा माफ करने बाबत

सभी किसानों से निवेदन है 26 जनवरी को कलेक्ट्री में धरना देकर ज्ञापन दिया जाएगा उपस्थित होने की अपील की जा रही है भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष रामनारायण जाट प्रतापगढ़ राजस्थान

सभी किसानों से निवेदन है 26 जनवरी को कलेक्ट्री में धरना देकर ज्ञापन दिया जाएगा उपस्थित होने की अपील की जा रही है भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष रामनारायण जाट प्रतापगढ़ राजस्थान

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

सेवा में

श्रीमती महामहिम राष्ट्रपति महोदया भारत सरकार नई दिल्ली  

द्वारा श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय प्रतापगढ़ राजस्थान

विषय शीतलहर वह पाला पड़ने से रही फसलों को काफी नुकसान होने पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जांच कराकर किसानों को मदद करने बाबत वह अफीम की फसल में नुकसान की जांच करा वे व 1998 1999 2000 वह 2001 वह 1980 से रुके हुए अफीम के पट्टे बहाल करावे अफीम के नए लाइसेंस दिलावेव सभी डोडा चुरा भारतसरकार खरीदें 400000 किसानों को नए अफीम के लाइसेंस देने विदेशी आयात अफीम का दवाइयों का बंद करें भारत को आत्मनिर्भर बनावे व एमएसपी पर कानून बनाने व सभी किसानों का कर्जा माफ करने बाबत

महोदया जी

निवेदन है कि दिनांक 17 अट्ठारह और 19 जनवरी को भारी शीतलहर से बर्फ जमने के कारण पाला पडने से अफीम की फसल में और गेहूं धनिया चिया सरसों चना मेरी वह अन्य फसलों में भारी नुकसान हुआ है किसानों के तो पहले भी बहुत सारा कर्जा है सभी किसानों के क्रेडिट कार्ड है अब कर्जा चुकाने में बहुत बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है अफीम का लाइसेंस बचाने के लिए भी बहुत बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है हम लोगों ने एक पत्र जिला कलेक्टर महोदय को वह एक पत्र राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री जी को जिला कलेक्टर महोदय के माध्यम से दिया है और आपसे भी निवेदन है हमारे फसलों की गिरदावरी कराकर बहुत ही जल्दी किसानों को राहत दिलाई जावे जिन किसानों का नुकसान हुआ है उनकी जल्दी से जल्दी पटवार हल्का के अनुसार नुकसान की रिपोर्ट तैयार करके आपदा प्रबंधन को रिपोर्ट भेजी जावे और हमारा निवेदन है भारत सरकार के द्वारा अफीम के रुके हुए लाइसेंस 1998 /1999/2000/2001व1980तक के रुके हुए सभी लाइसेंस बहाल किया जाए और 400000 किसानों को नए लाइसेंस दिए जाए और अफीम की दवाइयों का विदेशी आयात बंद किया जाए भारत सरकार सीपीएस पद्धति में 26000 किसानों का डोडा चूरा ₹200 किलो के हिसाब से खरीद रही है हमारा निवेदन है बाकी के 70000 किसानों की लाचीग पद्धति से चल रही किसानों के डोडा चुरा भी भारत सरकार खरीदें अफीम किसानों ने करीब 95प्रतिशत जून और जुलाई महीने में ही सभी डोडा चुरा को नष्ट कर दिया है सरकार ने वापस आदेश निकाला है यदि किसी के पास डोडा चूरा हे तो वह जमा करवा करवा सकता है विदेशिआयात बंद कर देशहित और किसान हित में निर्णय किया जावे भारत सरकार से हमारी मांग है सभी किसानों का कर्जा माफ किया जाए एमएसपी पर गारंटी कानून बनाया जावे जो लोग किसानों की फसल कम पैसे में खरीदें उनको सजा दी जावे भारत सरकार अपना वादा निभाये संयुक्त किसान मोर्चा से कमेटी बनाकर वादा पूरा करेंवरना भारतीय किसान यूनियन बहुत बड़ा आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जवाबदारी भारत सरकार की रहेगी

दिनांक 26 जनवरी 2023

प्रतिलिपि

//1//श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय प्रतापगढ़ राजस्थान

//2//श्री माननीय मुख्यमंत्री जी महोदय जयपुर राजस्थान सरकार

//3//श्रीमती महामहिम राष्ट्रपति महोदया भारत सरकार नई दिल्ली

निवेदक

प्रतापगढ़ भारतीय किसान यूनियन 

।।।।।