उमियानगर चितरी में देशभर के उमिया भक्त लेंगे मां का आशीर्वाद : प्रवीण भाई पटेल
डूंगरपुर। श्री उमिया परिवार संगठन कमेटी के चेयरमैन प्रवीण भाई पटेल ने 9 से 11 फरवरी उमिया नगर चितरी में जगत जननी मां उमिया माताजी के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में देश भर से उमिया भक्तों के मां उमिया के आशीर्वाद के लिए उपस्थित होने की बात कही है। प्रवीण भाई पटेल ने कहा कि देशभर में पाटीदार समाज जन राजस्थान में उमिया माताजी के प्रथम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर गौरव की अनुभूति कर रहे हैं।
उमियानगर चिट्टी में खतरे के उमिया भक्त मां का आशीर्वाद : प्रवीण भाई पटेल
ब्यूरो प्रमुख एम के जोशी चित्तचौरगढ़
डोंगरपुर। श्री उमिया परिवार संगठन समिति के कार्यकारी प्रवीण भाई पटेल ने 9 से 11 फरवरी को उमिया नगर चितरी में जगत जननी मां उमिया माताजी के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में देश भर से उमिया भक्तों के मां उमिया के आशीर्वाद के लिए उपस्थित होने की बात कही है। प्रवीण भाई पटेल ने कहा कि पहचान में पाटीदार समाज जन राजस्थान में उमिया माताजी के प्रथम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर गौरव की स्वीकृति कर रहे हैं।
मां के आशीर्वाद से सर्वे भवंतू सुखिना: की मंगल कामना यथार्थ रूप में सिद्ध होगी। त्योहार के तैयारियों को लेकर हर गांव में युवाओं का उत्साह भी अपार है। पाटीदार समाज की मातृशक्ति ने भी युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। उमिया नगर में प्रवेश करते ही माताजी के मंदिर के बाद शिक्षा का भव्य मंदिर है। समाज के युवा शिक्षित और संस्कारित हो जाएं, तो इन्हें आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। शिक्षा हर व्यक्ति के लिए जरूरी है। जो समाज शिक्षित और जागरूक होगा, वहीं समाज नौकरी करेगा।