उमिया माताजी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर भूमि-पूजन, रक्तदान शिविर व हर गांव बैठक का आयोजन
जगत जननी उमिया माताजी के जयकारों से गूंज उठेगा वागड़ : पाटीदार समाज
उमिया माताजी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर भूमि-पूजन, रक्तदान शिविर व हर गांव बैठक का आयोजन
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
जगत जननी उमिया माताजी के जयकारों से गूंज उठेगा वागड़ : पाटीदार समाज
डूंगरपुर। उमिया नगर चितरी में जगत जननी मां उमिया माताजी के राजस्थान में प्रथम मंदिर के 9 से 11 फरवरी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पाटीदार समाज के प्रत्येक गांव में उमिया माताजी के जयकारों के साथ बैठकों का दौर शुरू हैं। समाज के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से सामूहिक रूप से समाजजनों को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रण दिया जा रहा हैं। समाज के पंचों ने डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर व सलूंबर की समाज की प्रतिभा सम्मान समारोह व खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजनों के दौरान भी उमियानगर चितरी आने का आह्वान किया। उमियानगर चितरी में लगातार विविध राज्य एवं जिलों के पाटीदार समाज के पदाधिकारी आकर समाजजनों से प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियों की जानकारी ले रहे हैं। विकास संस्थान के अध्यक्ष मानशंकर पाटीदार ने बताया कि महा महोत्सव को लेकर पाटीदार समाज के वडील पंच, महिला शक्ति व युवा वर्ग में खासा उत्साह हैं। सेवा कार्यों की विविध जिम्मेदारियां युवाओं के कंधों पर हैं। यूवा शक्ति देश और समाज की रीढ़ होती है, युवा देश और समाज को नए शिखर पर ले जाते हैं। युवा देश का वर्तमान हैं, तो भूतकाल और भविष्य के सेतु भी हैं। युवा देश और समाज के जीवन मूल्यों के प्रतीक हैं। युवा गहन ऊर्जा और उच्च महत्वकांक्षाओं से भरे हुए होते हैं। उनकी आंखों में भविष्य के इंद्रधनुषी स्वप्न होते हैं, समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में सर्वाधिक योगदान युवाओं का ही होता है। देश के स्वतंत्रता आंदोलन में युवाओं ने अपनी शक्ति का परिचय दिया था। समाज के वडील पंचों ने कहा कि उमिया माताजी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर भामाशाह दिल खोलकर आगे आ रहे हैं। मंगलवार व बुधवार को पाटीदार समाज के विभिन्न गांवों में बैठकों के क्रम में चितरी व बड़गी में युवाओं की बैठक हुई। साथ ही भूमि पूजन एवं एमएम पाटीदार हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।
उमियानगर चितरी में हुआ भूमि पूजन
राजस्थान के प्रथम मंदिर उमिया माताजी की प्राण प्रतिष्ठा के लिए यज्ञशाला हेतु प्रमुख आचार्य श्री द्वारकेश पंड्या के सानिध्य में भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। भूमि पूजन का लाभ अधिकतम बोली लगाकर रामजी भाई चीतरी रॉयल सेठ परिवार ने उठाया। भूमि पूजन के समय क्षेत्र के सभी गांव से समाज सेवी उपस्थित थे। 11 फरवरी को होने वाले 108 कुंडीय यज्ञ हेतु धार्मिक अनुष्ठान आज से ही प्रारंभ हो गए। संस्थान के अध्यक्ष मानशंकर पाटीदार जोगपुर ने यजमान परिवार का स्वागत किया। पूर्व अध्यक्ष कमलाकांत खुमानपुर ने आगामी होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग करने की अपील की। युवा समाजसेवी महेश पाटीदार चितरी ने अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी हेतु आह्वान किया।
एमएम पाटीदार हॉस्पिटल में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
मां उमिया माताजी मंदिर प्रतिष्ठा के तहत रक्तदान शिविर एमएम पाटीदार हॉस्पिटल सागवाड़ा में आयोजित हुआ। समाज के युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान में हिस्सा लिया। संस्थान सचिव रामलाल पाटीदार खुमानपुर ने सर्वप्रथम रक्तदान देकर कार्यक्रम को गति दी। रक्तदान शिविर में कुल 60 यूनिट रक्तदान हुआ। एमएम पाटीदार हॉस्पिटल के निर्देशक डॉ.हेमेंद्र पाटीदार ने भी रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि आज भारत में स्वैच्छिक दान के माध्यम से रक्त संग्रह बढ़ाने के लिए जागरूकता, प्रदान करने की आवश्यकता है। लोगों को रक्तदान करने, और बेहतर रक्तदाता के लिए उपयुक्त सुविधाएं देने की भी जरूरत है। सुरक्षित और पर्याप्त रक्त प्रदान करना हर देश का अभिन्न अंग होना चाहिए। इसलिए ग्रामीण भारतीय क्षेत्रों में अधिक रक्त बैंक तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए खोलने की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त सरकारी अस्पतालों, निजी अस्पतालों को रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। सागवाड़ा क्षेत्र के लोगों ने भी इस पुण्य के काम में अपनी भागीदारी निभाई। उमिया माताजी की प्राण प्रतिष्ठा हेतु सामाजिक सहयोग के लिए ही शिविर रखा गया।
चितरी में हुई युवाओं की बैठक
उमिया माताजी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर चितरी में पाटीदार समाज के युवाओं की बैठक हुई। बैठक में स्वागत उद्बोधन नरेश चितरी ने दिया। कार्ययोजना का विस्तार श्यामसुंदर बड़गी ने बताया। युवाओं को उत्साह वर्धन व सुझाव नरेश पाटीदार उदैया, अशोक जोगपुर, दिलीप खुटवाडा, देवीलाल दाड़ी चितरी, शेलेन्द्र खुमानपुर, साथ में चोखले के सभी गांवों 120 युवाओं ने भाग लिया। साथ ही युवाओं ने उमिया माताजी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संकल्प भी लिया। युवाओं ने एक स्वर में कहा कि माताजी के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होगी।
बड़गी में युवाओं को दी विविध जानकारियां व जिम्मेदारियां
बड़गी बैठक में स्वागत उद्बोधन डायालाल बड़गी ने किया। कार्ययोजना का विस्तार श्यामसुंदर जी बड़गी ने बताया। रोशनी पाटीदार चितरी ने सोशल मीडिया व मीडिया में प्रचार प्रसार करने व उसकी तैयारियो के बारे में बताया। गणेश जोगपुर ने रात्रिकालीन भजन के समय सुरक्षा और सावधानी पर विशेष सतर्कता बरतने और इसके लिए प्रशासन से अधिकाधिक सहयोग लेने के बारे में बताया। नरेश चितरी ने युवाओं के लिए टीशर्ट भामाशाह का सवागत किया व बड़गी के युवाओं की अधिकाधिक संख्या में शामिल होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।शेलेन्द्र खुमानपुर व दिलीप बड़गी ने भी उद्बोधन दिया व सभी गांवों से युवा मौजूद रहे।