उमियानगर चितरी अविकल राजस्थान के लिए आस्था का केंद्र : पाटीदार समाज खुटवाड़ा में हुई पाटीदार समाज के युवाओं की महत्वपूर्ण बैठक
डूंगरपुर। खुटवाड़ा शिव मंदिर के प्रांगण में पाटीदार समाज के युवाओं की जगत जननी उमिया माताजी के 9 से 11 फरवरी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बैठक संपन्न हुई। बैठक में समस्त गांवों के युवाओं ने अपनी भागीदारी निभाई। बैठक में खुटवाड़ा के प्रबुद्धजनों ने युवाओं को प्रेरित किया।

उमियानगर चितरी अविकल राजस्थान के लिए आस्था का केंद्र : पाटीदार समाज
खुटवाड़ा में हुई पाटीदार समाज के युवाओं की महत्वपूर्ण बैठक
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
डूंगरपुर। खुटवाड़ा शिव मंदिर के प्रांगण में पाटीदार समाज के युवाओं की जगत जननी उमिया माताजी के 9 से 11 फरवरी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बैठक संपन्न हुई। बैठक में समस्त गांवों के युवाओं ने अपनी भागीदारी निभाई। बैठक में खुटवाड़ा के प्रबुद्धजनों ने युवाओं को प्रेरित किया। बैठक में रमेश भाई पाटीदार, खुटवाड़ा ने बहरीन से वीडियो कॉल के द्वारा युवाओं को प्रेरित करते हुए जोश ,उल्लास और उत्साह के लिए आभार जताया। साथ ही निरंतर इस देवीय कार्य में आगे बढ़ते रहने का आह्वान किया। पाटीदार ने कहा की युवाओं में समाज का वह क्षेत्र शामिल है, जो अभी तक विकासशीलता की खिलती हुई कली हैं और एक राष्ट्र के लिए भाग्य परिवर्तक हैं। किसी भी राष्ट्र का सभ्य युवा उसकी समाज को नई दिशा देकर उसे तरक्की की राह पर अग्रसर करने की शक्ति रखता है। जरूरत है तो केवल उसे समय पर सही दिशा देने की। जिससे उसका क्षमता व ताकत का समाज व देश के हित में सही उपयोग किया जा सके। लालशंकर पाटीदार ने कहा की हमारे समाज की प्राणशक्ति धर्म में विद्यमान है। यह धर्मशक्ति किसी संप्रदाय की नहीं है बल्कि धर्मशक्ति द्वारा समाज में सद्वृत्ति और सेवा संस्कार प्राणवान बनते हैं। घनश्याम पाटीदार ने कहा की उमिया माता मंदिर का यह पावनधाम आस्था का केंद्र हैं। खेमराज पाटीदार ने बताया की किसी देश में रहने वाले लोग राष्ट्र के विकास और प्रगति के लिए स्वयं जिम्मेदार होते हैं। किसी भी राष्ट्र में कुल जनसंख्या का 20-30 प्रतिशत हिस्सा युवा होते हैं। कामकाजी लोग और विशेष रूप से युवा किसी भी राष्ट्र की प्रगति तय करते हैं। राष्ट्र की प्रगति कई उपायों से तय होती है, अर्थात् विज्ञान, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, प्रबंधन और अन्य में विकास के द्वारा। इन सभी मानदंडों को पूरा करने के लिए सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक आधार पर युवा सशक्तीकरण के द्वारा ही संभव है। हीरजी पाटीदार ने युवाओं को अपने संबोधन द्वारा जोश और प्रेरणा से ओतप्रोत कर दिया। उन्होंने युवाओं को इस दिव्य कार्य में जुड़ने का आह्वान किया। बैठक का संचालन दिलीप पाटीदार और आभार संजय पाटीदार ने जताया।