मातेश्वरी सेवा समिति के चुनाव हूवे संपन्न ,जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर विजयवर्गीय तथा सचिव पद पर जैन को मिला पदभार

गायत्री माता मंदिर, ओडुंद चित्तौड़गढ़ , शनिवार , 21/01/2023 मातेश्वरी सेवा समिति की एक आवश्यक बैठक गुरुजी बालक गिरी महाराज के मुख्य आतिथ्य , हरिदास महाराज, बाबा बालक नाथ व रमेश वकील घोसुंडा  विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुई l

मातेश्वरी सेवा समिति के चुनाव हूवे संपन्न ,जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर विजयवर्गीय तथा सचिव पद पर जैन को मिला पदभार
मातेश्वरी सेवा समिति के चुनाव हूवे संपन्न ,जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर विजयवर्गीय तथा सचिव पद पर जैन को मिला पदभार
मातेश्वरी सेवा समिति के चुनाव हूवे संपन्न ,जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर विजयवर्गीय तथा सचिव पद पर जैन को मिला पदभार
मातेश्वरी सेवा समिति के चुनाव हूवे संपन्न ,जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर विजयवर्गीय तथा सचिव पद पर जैन को मिला पदभार

*मातेश्वरी सेवा समिति के चुनाव संपन्न*जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर विजयवर्गीय तथा सचिव पद पर जैन को मिला पदभार

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

गायत्री माता मंदिर, ओडुंद चित्तौड़गढ़ , शनिवार , 21/01/2023
मातेश्वरी सेवा समिति की एक आवश्यक बैठक गुरुजी बालक गिरी महाराज के मुख्य आतिथ्य , हरिदास महाराज, बाबा बालक नाथ व रमेश वकील घोसुंडा  विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुई l

जानकारी देते हुए संगठन के पूर्व अध्यक्ष देवकिशन शर्मा धनेतकला  ने बताया कि विगत काफी दिनों से समिति की ओर से जनकल्याणकारी कार्य नियमित रूप से किये जा रहे है l
इसको और सक्रियता देने और नए सदस्यों को समिति में जोड़ने हेतु आज समिति के चुनाव किए गए जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष सत्यनारायण विजयवर्गीय,तथा सचिव मनीष कुमार जैन Bharaktiya को बनाया गया lकार्यकारिणी विस्तार में मार्गदर्शक सहदेव सिंह राणावत मुकेश  नाहेटा सुरेश खोईवाल, पन्ना लाल जाट,शंकर लाल खटीक  जितेंद्र खोईवाल  संयोजक भेरू लाल शर्मा, अनिल  भट्ट भेरू सिंह देवड़ा, गोटू लाल बंजारा उपाध्यक्ष राकेश कुमार खटीक नारेला,भंवर सिह  बंजारा खेल प्रभारी राकेश खोईवाल, घोसुंडा खेल मंत्री  राधेश्याम कुमावत आंवलहेड़ा   कैप्टन शर्मा लावारिश दाह संस्कार प्रभारी पप्पू लाल गुर्जर कंथारिया कोषाध्यक्ष  गोपाल जाट रक्तदान प्रभारी पप्पू लाल जाट  महाराज की नेतावल  सुनील शर्मा किशन जाट महाराज की नेतावलआदि को मनोनीत किया गया आगामी दिनों में कार्यकारिणी में और नए सदस्यों को भी जोड़ा जाएगा lसाथ ही जल्द ही आगामी कार्यक्रमों में संत समागम एवं सर्व समाज की ओर से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी समिति के द्वारा किया जाएगा lइस अवसर पर आसपास के गांवो से बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे l जिनमें प्रमुखता से भेरु लाल शर्मा, सत्यनारायण विजयवर्गीय, मनीष जैन  राकेश खोईवाल रामलाल अहीर पूर्व सरपंच  गोपाल  वेद पप्पू लाल गुर्जर   विक्रम सिंह   देवी लाल  शर्मा बद्रीलाल  सालवी पूर्व सरपंच  मातेश्वरी इकाई अध्यक्ष श्याम जी बंजारा चरण सिंह देवड़ा बनवारी लाल सेन