डेयरी चेयरमैन जाट ने सरस खेल महोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा

डेयरी चेयरमैन जाट ने सरस खेल महोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा

संवाददाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा

2 जुन

बड़ीसादड़ी । सरस डेयरी के चेयरमैन बद्री लाल जाट एवं डायरेक्टर भरत आंजना ने चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड द्वारा आयोजित सरस खेल महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। डेयरी चेयरमैन बद्री लाल जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 जून से 16 जून तक आयोजित इस खेल महोत्सव में 6 हजार खिलाड़ी अपने खेल हुनर का प्रदर्शन करेंगे। पूरे आयोजन में सभी खिलाड़ियों एवं व्यवस्था में लगे शिक्षक, शारीरिक शिक्षक एवं अधिकारियों के भोजन की व्यवस्था डेयरी संघ की ओर से की गई है। डेयरी चेयरमैन जाट ने बताया कि कबड्डी खेल में 256 टीमों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। इसी प्रकार से वॉलीबॉल में 163 टीमों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। शूटिंग बॉल की 25 टीमों का एंव क्रिकेट की 118 टीमों रजिस्ट्रेशन हुआ है। इस खेल महोत्सव में कबड्डी, वॉलीबॉल, शूटिंग बॉल, रस्साकशी एवं क्रिकेट की प्रतियोगिताएं होगी। नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन दिलीप चौधरी ने भी खेल मैदानों के निर्माण एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक औंकार लाल जाट ने बताया कि प्रतियोगिता को सुव्यवस्थित संपन्न कराने के लिए इसमे 100 से भी अधिक खेल विशेषज्ञ शारीरिक शिक्षक अपनी सेवाएं देंगे। झाला मन्ना सर्कल बड़ीसादड़ी में आयोजित होने वाले सरस खेल महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर पधार रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का सुबह 9:00 बजे गंगरार टोल पर स्वागत कर विशाल वाहन रैली द्वारा गंगरार से चित्तौड़गढ़,भदेसर होते हुए बड़ीसादडी सभा स्थल पर पहुंचेंगे। डेयरी चैरमेन बद्री लाल जाट जगपुरा ने बताया की सरस खेल महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, अध्यक्षता सहकारिता मंत्री, उदय लाल आंजना अति विशिष्ट अतिथि प्रदेश सह प्रभारी, वीरेंद्र सिंह राठौड़, विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा, जिला प्रमुख प्रतापगढ़, इंदिरा देवी मीणा, पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी, भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान दीपक निवास हुड्डा, इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बुरा होंगे। इस अवसर पर डेयरी पी एण्ड आई के प्रभारी मनोहर लाल गेलड़ा,जगदीश शर्मा, औंकार जाट, संदीप चौधरी, पृथ्वीराज जाट व शारीरिक शिक्षक शंकर लाल ,बद्रीलाल,नारुलाल कीर, मुकेश कुमार मालू, गफ्फार खां पठान, रामेश्वर लाल जाट व लक्ष्मी लाल शर्मा उपस्थित थे।