शिव पब्लिक स्कूल ने 98.50%के साथ जिले में ही नही राज्य में भी बनाई अपनी पहचान

शिव पब्लिक स्कूल ने 98.50%के साथ  जिले में ही नही राज्य में भी बनाई अपनी पहचान

रिपोर्ट दिलखुश टाटावत
देवली। दसवीं बोर्ड घोषित परिणाम में शिव पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा अनादि जैन ने 98.50% बनाकर जिले में ही नहीं राज्य में भी अपना परचम लहराया प्रबंध निदेशक पवन माहेश्वरी ने बताया कि शिव पब्लिक स्कूल ने  बोर्ड के घोषित परिणाम में मयंक पुरी गोस्वामी 95. 40% आशीष चौधरी 94%80  विष्णु धाकड़ 92%नेहा चौधरी 91% अंकित कुमार90.60 अशोक कुमार मीणा 90.60% राजेश कुमार गुर्जर 90 .60% नवीन कुमार नीतु बराला 90%जाट 90% सुमन चौधरी 90%राहुल कुमार रेगर90% टीना जाट90%एवं आठवीं तथा पांचवी बोर्ड में 35 छात्र-छात्राएं A ग्रेड प्राप्त कर जिले में सार्वधिक परिणाम देने वाला एकमात्र विद्यालय बन गया। प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि अब तक विद्यालय से इस सत्र में 45 छात्राओं का गार्गी में चयन हो चुका है शिव शिक्षा समिति सरोली मोड़ विगत कई वर्षों से लगातार अपने परिश्रम तथा मेहनत के द्वारा प्रतिवर्ष कई  छात्र छात्राओं के  जिले में सार्विधिक अंक दिला कर उनके भविष्य निर्माण में लगी हुई है  । प्रधानाध्यापक भंवर लाल गुर्जर ने बताया कि हमारे निदेशक महोदय का उद्देश्य कम फीस में बेहतरीन वातावरण एवं सुविधाएं उपलब्ध करवाना है और उनकी घोषणा के मुताबिक जो भी  शिव पब्लिक का छात्र  राजस्थान टॉप करता है उसे स्विफ्ट डिजायर कार बतौर उपहार प्रदान की जाएगी 97% से अधिक अंक प्राप्त करने पर मोटरसाइकिल बतोर उपहार प्रदान की जाएगी एवं सभी A ग्रेड प्राप्त कर्ता विद्यार्थियों को रेंजर साइकिल उपहार प्रदान की जाएगी दसवीं बोर्ड परीक्षा प्रभारी शंकर बराला ने बताया कि पूरे विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है तथा हिंदी के अंदर 23 विद्यार्थियों के 100 में से 100 अंक दिलाने पर विषय अध्यापक राजेश जी मेहरा को भी बतौर उपहार विजय उत्सव में मोटरसाइकिल प्रदान की जाएगी। अवसर पर रमेश जी शेरवाल राजेश जी सैनी राजेंद्र जी हरिराम जी मीणा धारा सिंह जी जाट उपस्थित रहे।