पिंड गांव में श्री राम लाल जी महाराज कि मूर्ति अनावरण कर प्राण प्रतिष्ठा स्थापना कर गणेश वंदना के साथ स्थापित देवताओं का नित्यार्चन किया

बड़ी सादड़ी उपखंड क्षेत्र निकटवर्ती पिंड गांव में श्री राम लाल जी महाराज पिंड कि समाधि स्थल पर भव्य संत समागम समारोह में हजारों की संख्या में संत का आगमन हुआ साथ ही श्री राम लाल जी महाराज कि मूर्ति को लेकर बाजे- गाजे (डीजे साउण्ड) के साथ जूलूस निकाल गया

पिंड गांव में श्री राम लाल जी महाराज कि मूर्ति अनावरण कर प्राण प्रतिष्ठा स्थापना कर गणेश वंदना के साथ स्थापित देवताओं का नित्यार्चन किया
पिंड गांव में श्री राम लाल जी महाराज कि मूर्ति अनावरण कर प्राण प्रतिष्ठा स्थापना कर गणेश वंदना के साथ स्थापित देवताओं का नित्यार्चन किया

पिंड गांव में श्री राम लाल जी महाराज कि मूर्ति अनावरण कर प्राण प्रतिष्ठा स्थापना कर गणेश वंदना के साथ स्थापित देवताओं का नित्यार्चन किया

राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा

2 जून 2023

बड़ी सादड़ी उपखंड क्षेत्र निकटवर्ती पिंड गांव में श्री राम लाल जी महाराज पिंड कि समाधि स्थल पर भव्य संत समागम समारोह में हजारों की संख्या में संत का आगमन हुआ साथ ही श्री राम लाल जी महाराज कि मूर्ति को लेकर बाजे- गाजे (डीजे साउण्ड) के साथ जूलूस निकाल गया

जिसमें क्षेत्रवासियों द्वारा नाचते, महिलाओं द्वारा गीत गाते हुए चल रही थे हुए पिंड कि समाधि स्थल पर मूर्ति स्थापना कि बुधवार को रात्रि एक विशाल भंडारा का आयोजन हुआ भंडार में आस पास लसाडिया, धरियावद ,प्रतापगढ़, धोलिया, चितोडिया ,बड़ी सादड़ी एवं आसपास के साधु संतों ने पहुंच कर जिसमें कार्यक्रम कि अध्यक्षता संत श्री शिवानंद गिरी जी महाराज धोला घर मठ व गजबनाथ जी महाराज भोजपुर मुणीया ने कि जिसमें श्री रामलाल जी महाराज पिंड द्वारा बनाई गई l पिड गांव के शंकरलाल महाराज द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि बाहर से आए साधु संतों को तिलक व उपहरना पहनाकर स्वागत किया गया बाहर से आए साधु संतों चादर भी वितरण कि बोर खेड़ा गांव के भगवानलाल महाराज ने वेदान्त सत्संग में समागम बताया गया है कि आग लगी आसमान में जल के पड़ी अंगार ऐसा सत नहीं होता तो जल जातो संसार चख बजाया सत नहीं रुके रण में नहीं रुके रसपुड राग सुनता भुजन और हिरण यह चार प्रमाण मजबूत संतों कि जिसमें पिंड गांव के समस्त ग्रामवासियों के जन सहयोग से अगुआई कि तथा परिवार जनों मांगीलाल ,बाबुलाल, भेरूलाल, किशनलाल, भगवतीलाल , सुरेश, सुमित ,अनिल, सूर्यप्रताप, धीरज आदि संतों का सम्मान किया गुरुवार दिन सुबह सवा दस बजे मूर्ती का स्थापना कि आस पास गांव पुरुष व महिलाओं ने सब्जी व नुकती पुड़िया भोजन ग्रहण किया गुरुवार दिन भजन संध्या दोपहर तीन बजे भजन संध्या का प्रोग्राम चलता रहा है यह जानकारी बोर खेड़ा गांव के भगवान लाल महाराज ने दी..