मरावदीया गांव में 5दिवसीय, क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किक्रेट की 60टीमे900खिलाडीदिखाएगे,अपना हुनर

बड़ी सादड़ी उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमीरामां के मरावदिया गांव के खेल मैदान पर शुक्रवार को पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी द्वारा पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन किया गया 

मरावदीया गांव में 5दिवसीय, क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किक्रेट की 60टीमे900खिलाडीदिखाएगे,अपना हुनर
मरावदीया गांव में 5दिवसीय, क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किक्रेट की 60टीमे900खिलाडीदिखाएगे,अपना हुनर

मरावदीया गांव में 5दिवसीय, क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किक्रेट की 60टीमे900खिलाडीदिखाएगे,अपना हुनर

राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा

2जून

बड़ी सादड़ी उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमीरामां के मरावदिया गांव के खेल मैदान पर शुक्रवार को पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी द्वारा पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन किया गया 

आपको बता दें कि आयोजन कर्ता द्वारा बताया गया कि यह प्रतियोगिता 5 दिन तक खेली जाएगी। इस प्रतियोगिता में मरावदिया गांव के खेल मैदान पर क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच खेले जाएंगे।

इस पहले संस्करण में क्रिकेट की कुल ब्लॉक की 60 टीमें व 900 खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। आयोजन कर्ता द्वारा बताया गया कि इस पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सभी टीमें आपस में नॉकआउट मैच खेलेगी क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर प्रथम रही विजेता टीम को ₹15000 नगद ट्रॉफी व मोमेंटो दिया जाएगा इसी प्रकार प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर रहने वाली उपविजेता टीम को ₹7500 की नगद राशि ट्रॉफी व मोमेंटो दिया जाएगा प्रतियोगिता के समापन पर आयोजन कर्ता द्वारा प्रतियोगिता का बेस्ट प्लेयर बेस्ट बल्लेबाज बेस्ट बॉलर मैन ऑफ द मैच वह मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से भी खिलाड़ियों को नवाजा जाएगा।

शुक्रवार को मरावदिया गांव के खेल मैदान पर बड़ीसादड़ी पूर्व विधायक वह डीएमएफटी सदस्य प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। 

इस अवसर पर यह रहे मौजूद

पूर्व विधायक डीएमएफटी सदस्य सदस्य प्रकाश चौधरी ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष टेकचंद जाट ,नगर कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत सिंह जाला ,नेता प्रतिपक्ष पंचायत समिति डॉ राजा चौधरी ,पंचायत समिति सदस्य शांति लाल मेघवाल, मनोहर मीणा, मुकेश मीणा, भैरू सिंह मीणा, जिला परिषद सदस्य गणेश मेघवाल, मंडल अध्यक्ष शंभू सिंह मीणा, मुकेश धाकड़, केवल पुरा सरपंच प्रकाश चंद्र मीणा ,उपसरपंच राजेंद्र मेघवाल, विनायक सरपंच राजकुमार जाट ,संगरिया सरपंच अंबा लाल गुर्जर ,पारसोली सरपंच केशोराम रावत ,चेनपुरिया सरपंच कैलाश मीणा, उपसरपंच सुनील टाक, कचुमरा सरपंच विपुल जाट, भाटोली सरपंच वर्दी चंद जाट, दामोदर नारायण, राजकमल शक्तावत, कमलेश चौधरी, चीकू भा,ई देवीलाल जाट, प्रिंस चौधरी अनेक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।