राष्ट्र निर्माण में सबसे बड़ा योगदान होता है, शिक्षकों का-चौधरी

राष्ट्र निर्माण में सबसे बड़ा योगदान होता है, शिक्षकों का-चौधरी

(दिलखुश टाटावत)
देवली। शिक्षक दिवस के अवसर पर संस्था के निदेशक महोदय डॉ. शिवजी लाल चौधरी ने छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया तथा कहा कि शिक्षक  अकेला  काफी है बच्चो के जीवन को संवारने के लिए  समस्त शिक्षको व शिक्षिकाओ के त्याग समर्पण सम्मान को समर्पित दिवस है शिक्षक दिवस डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप मे मनाया जाता है आप भारतीय संस्कृति के संवाहक प्रख्यात शिक्षाविद् महान दार्शनिक और एक आस्थावान विचारक थे इन्ही गुणो के कारण सन् 1954 मे भारत सरकार ने उन्हे सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था विघालय वो कारखाना है जहां शिक्षक कारीगर होते और महापुरूषो का निर्माण करते है उक्त अवसर पर संस्था के प्रबंध निदेशक पवन महेश्वरी प्रधानाचार्य घासीलाल प्रधानाध्यापक भंवर लाल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गोविंद नारायण शर्मा शिव महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शकुंतला जैन ने सभी शिक्षकों का श्रीफल प्रदान कर दुपट्टा पहना स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया उक्त अवसर  पर ऋषिपाल, शंकर, बराला रमेश शेरवाल, आनंद, शुभम, धीरज  पाराशर, रमेश सोनी आदि प्रबंध समिति के सदस्य मौजूद रहे