बेरोज़गारी का बड़ा कारण सामाजिक कुरीतियां, अंधविश्वास आडम्बर रूढ़ीवाद के कामों धन खर्च करना भी हैं-औजस्वी

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7
रिपोर्ट देवी लाल बैरवा जयपुर
चित्तौड़गढ़ 14 जुलाई बेरोज़गारी के दोर से युवाओं को गुजरते बड़ी संख्या में देखा जा सकता हैं। सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार भत्ता देने की प्रकिया को सरल बनाएं l भारतीय बहूजन साहित्य अकादमी भारत के संरक्षक अध्यक्ष मदन सालवी औजस्वी ने बताया कि भारत में अभी भी अशिक्षा हावी हैं वहीं ग़रीबी के कारण युवा बेहतरीन शिक्षा व उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण प्राप्त नंही कल पाते हैं। यहां शिक्षित युवा काम के योग्य होने पर भी काम नहीं मिल पा रहा हैं जिससे जीवन गुज़ारना कठीन होते जा रहा हैं। ओजस्वी ने बताया कि अनेको समाज में आज भी अंधविश्वास आडम्बर रूढ़ीवाद तथा नशा शराब आदि के जाल में फंसे हूए हैं। अपने किसी परिजन की मृत्यु हो जाने पर मृत्यु भोज करके बड़ी संख्या में भोजन कराना, ऐसे जीमण में लाखों का खर्चा कर्जा लेकर भी करना, जिससे ज़मीन जर ज़ेवर तक रहने के मकान तक को बेचना पड़ जाएं। पीढ़ी दर पीढ़ी ग़रीबी और अंधविश्वास आडम्बर रूढ़ीवाद के कामों के कारण उपर उठ ही ना पांए, जिससे आर्थिक समृद्धि ठप्प होकर जीवन पशु समान होकर रह जाए। ऐसे में सभी युवाओं से अपील हे आप अपने समाज तथा घर परिवार में किसी भी तरह की सामाजिक कुरीतियां वाला कार्य ना करें जिससे कर्ज के बोझ से दबकर जीवन में विशेषता से गुजरना पड़े,ना ही किसी अंधविश्वास आडम्बर रूढ़ीवाद के कोई भी कोई कार्य करें। इस विषय में घर परिवार समाज में सभी लोग प्राथमिकता से जागरूक हों। ऐसे में सरकार को चाहिए कि समाजों में जागरूकता के अभियान चलाएं तथा उच्च शिक्षा में गुणवत्ता लाई जाए l बेरोजगार युवाओं को बेरोजगार भत्ता मिलने की प्रक्रिया को और सरल बनाया जावे। जगह जगह अनेकों प्रकार के ओधोगिक कामों के प्रशिक्षण सेन्टर शिक्षा के विशेष सेंटर चलाया जावे।
विशेष रिपोर्ट मदन सालवी औजस्वी, चित्तौड़गढ़ राजस्थान