आम आदमी पार्टी सांवलिया जी प्राकट्य स्थल से करेगी नुक्कड़ सभाओं का शुभारंभ। 15 अगस्त को निकालेंगे तिरंगा यात्रा
आम आदमी पार्टी सांवलिया जी प्राकट्य स्थल से करेगी नुक्कड़ सभाओं का शुभारंभ। 15 अगस्त को निकालेंगे तिरंगा यात्रा
आम आदमी पार्टी सांवलिया जी प्राकट्य स्थल से करेगी नुक्कड़ सभाओं का शुभारंभ।
15 अगस्त को निकालेंगे तिरंगा यात्रा।
चित्तौड़गढ़, 3 अगस्त
आम आदमी पार्टी चित्तौड़गढ़, सांवलिया जी प्राकट्य स्थल से 121 नुक्कड़ सभाओं के आयोजन का शुभारंभ करने जा रही है जिसकी शुरुआत 7 अगस्त रविवार को सांवलिया जी प्राकट्य स्थल से होगी।
7 अगस्त से कपासन में आयोजित होने वाली कुल 121 नुक्कड़ सभाओं में से 50 नुक्कड़ सभाएं राशमी ब्लॉक, 25 भदेसर ब्लॉक, 25 भूपालसागर एवं 21 नुक्कड़ सभाएं कपासन ब्लॉक में करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
अभियंता अनिल सुखवाल ने बताया कि इस बार 15 अगस्त को जिला मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी चित्तौड़गढ़ के कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा निकाल कर स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे।
छात्र संघ चुनाव की बात करते हुए अभियंता सुखवाल ने बताया कि आम आदमी पार्टी चित्तौड़गढ़ अगस्त माह में काॅलेज चुनावों में छात्र युवा संघर्ष समिति के बैनर तले अपने युवा छात्र नेताओं को चुनावी रणभूमि में उतारेगी।