बागेश्वर गौशाला सतपुड़ा मैं गायों के हालात हो रहे बेहाल मातेश्वरी सेवा समिति ने लिया मामले को गंभीरता से
गौशाला गाय के बछड़े को कुत्ते नोच रहे गायों के हालात हो रहे बिल्कुल कमजोर और जिससे हो रही गाये बीमार और उतर रही मौत के घाट
बागेश्वर गौशाला सतपुड़ा मैं गायों के हालात हो रहे ब्याह
मातेश्वरी सेवा समिति ने गंभीरता से मामला लिया
ब्यूरो प्रमुख एम के जोशी चित्तचौरगढ़
गौशाला के गाय बछड़े को कुत्ते नोच रहे गायों के हालात ठीक-ठाक कमजोर हो रहे हैं और कोई बीमार गाय हो रही है और मरने के लिए घाट पर उतर रही है
मातेश्वरी सेवा समिति को जब इस घटना का पता चला तो सभी गो सेवक पहुंचे मौके पर तथा बुलाया पशु चिकित्सकों और समस्त बीमार गायों का इलाज करवाया तथा सभी वहां उपस्थित होकर वहां जो गाय मरी पड़ी थी उनको मोक्ष धाम तक पहुंचाया तथा उनके चारा पानी की व्यवस्था भी की तथा समस्त मातेश्वरी सेवा समिति के गौ सेवकों ने प्रशासन से भी किया निवेदन कि इस मामले को गंभीरता से लें तथा यहां पर किसी को पाबंद करें ताकि इन गौ माता की रक्षा हो सके हम तो खैर हमारी तरफ से पूरी कोशिश कर ही रहे हैं लेकिन फिर भी जो भी यहां से संबंधित गौशाला से गोसेवक है उनको भी निवेदन किया है कि वह भी इस मामले को गंभीरता से लें तथा गौ माता की रक्षा के लिए जितना बन पड सके सभी मदद करें और इस पूरे मामले के वीडियो बनाऐ जिसके तहत सभी वीडियो निहाल दैनिक समाचार पत्र ब्यूरो चीफ एनके जोशी के साथ साझा किया गया कई ऐसे वीडियो भी है जिनमें गाए बिल्कुल घायल अवस्था में मृत अवस्था में पड़ी हुई है उन वीडियो को हम चैनल पर वायरल नहीं कर सकते बहुत ही हृदय विदारक वीडियो भी भेजे हैं मातेश्वरी सेवा समिति के गौ सेवकों ने
आशा करते हैं कि जनप्रतिनिधि और प्रशासन इस और जल्द से जल्द संज्ञान लेगा