श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने पैरा लीगल वॉलंटियर्स के साथ किया बैठक का आयोजन 

श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने पैरा लीगल वॉलंटियर्स के साथ किया बैठक का आयोजन 

निहाल दैनिक समाचार NDNEWS24X7 

माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 19.07.2022 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वावधान में श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने दिनांक 13.08.2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत, बिल्डिंग द नेशन ग्रीन अभियान एवं शिक्षा से वंचित बच्चों को पुनः शिक्षा से जोडने के संबंध में पैरा लीगल वॉलंटियर्स के साथ ए0डी0आर0 सेन्टर जिला न्यायालय परिसर सवाई माधोपुर में बैठक का आयोजन किया।

   श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बैठक में उपस्थित पैरा लीगल वॉलंटियर्स से राष्ट्रीय लोक अदालत, बिल्डिंग द नेशन ग्रीन अभियान एवं शिक्षा से वंचित बच्चों को पुनः शिक्षा से जोडने के संबंध में आमजन में जागरूकता हेतु विधिक जागरूकता शिविरों के आयोजन के संबंध में चर्चा की। पैरा लीगल वॉलंटियर्स को विधिक जागरूकता शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों में जागरूकता फैलाने के निर्देश दिये। साथ ही रालसा द्वारा प्रस्तावित बिल्डिंग द नेशन ग्रीन अभियान के तहत अधिकाधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया। इस अभियान में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से लोगों को पौधे लगाने, उनका संरक्षण करने के निर्देश दिये। तथा यह भी बताया कि सिर्फ पौधे लगाना ही हमारा उद्देश्य नहीं है, वरन् उनका संरक्षण व संवर्धन करना भी हमारी जिम्मेदारी है।

 सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने पैरा लीगल वॉलंटियर्स को स्कूली शिक्षा से ड्रॉप आउट बच्चों को पुनः शिक्षा से जोड़ने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिये और इसके लिए जागरूकता शिविरों के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए निर्देश दिये। इसके अलावा उपस्थित पैरा लीगल वॉलंटियर्स को नालसा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराने के निर्देश दिये तथा बताया कि इस वर्ष की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 13.08.2022 को किया जा रहा है, जिसमें बैंक, वित्तीय संस्थानों व प्रिलिटिगेशन के प्रकरणों का निस्तारण आपसी समझाईश से किया जाएगा। जागरूकता शिविरों के माध्यम लोगों को उनके राजीनामा योग्य प्रकरणों को अधिकाधिक आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में रैफर करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा गया, ताकि राजीनामा योग्य प्रकरणों का निस्तारण आपसी समझाईश से किया जा सके।

विशेष रिपोर्ट पत्रकार रामकेश  बरनाला सवाई माधोपुर