सप्ताह भर  में डॉक्टर नहीं तो मंत्री आवास का घेराव किया जाएगा -कुड़ी*

सप्ताह भर  में डॉक्टर नहीं तो मंत्री आवास का घेराव किया जाएगा -कुड़ी*

सप्ताह भर  में डॉक्टर नहीं तो मंत्री आवास का घेराव किया जाएगा -कुड़ी
श्री रतनलाल पाटनी राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करणसर मे पूर्व ग्यारह दिन से चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को सम्बोधित करते हुए किसान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनवारीलाल कुडी ने कहा की 11अगस्त तक चिकीत्सक की नियुक्त नही की गई तो सोमवार 12अगस्त 2024 को सैकड़ो ग्रामीणो द्वारा जयपुर कुच कर स्थानीय विधायक मंत्री राज्यवर्धन सिंह के बंगले का धेराव जनता करेगी। साथ ही कुडी ने CMHO हंसराज से दूरभाष पर वार्ता कर शीघ्र निदान की हिदायत दी। पिछले कई दिनों से करणसर अस्पताल में डॉक्टर की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन कोई सुध नहीं लेने वाला है स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधा के लिए भी अगर लोगों को धरने प्रदर्शन और आंदोलन करना पड़े तो ये सरकार और प्रशासन का फेलियर ही है बड़ी शर्म की बात है कि सरकार को बने 8 महीने हो गए उसके बाद भी हालात जैसे के तेसे ही बने हुए हैं कोई हाल चाल पूछने वाला भी नहीं है हमारी सरकार गूंगी बहरी बन चुकी हैं इसी बीच धरने प्रदर्शन मे सरपंच प्रतिनिधि बीएल यादव ने भी आश्वासन दिया है लेकिन धरनार्थियों ने उनकी बात नहीं मानी और आगे भी धरना जारी रखने का फैसला लिया है कल सुबह स्वास्थ्य मंत्री जी को ज्ञापन देने के लिए एक प्रतिनिधि मंडल जायेगा और मुख्यमंत्री जी के OSD साहब से भी मिलकर अपनी बात रखेंगे साथ ही अपना नारा भी बुलंद किया है हमारा धरना तब तक डॉक्टर लगेगा जब तक। जय जवान जय किसान इस मौके पर, किसान महासभा तहसील कमेटी सदस्य रामनिवास करीरा, कैलाश जोशी ,भगवान सहाय जटवाल, बाबूलाल बड़ीगर ,शकर लाल भगार, मंगल आसीवाल, राम प्रसाद कुमावत, बीएमसी सचिव मोहन  बुरी, किसान महासभा स्टेट कमेटी सदस्य मालीराम हनिनवाल,प्रभुदयाल सेपट, कैलाश मीणा,मालीराम कनवाड़िया,रमेश भंगार, राधेश्याम,,मदनलाल बगवाडिया, कालुरामआसीवाल, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष अर्जुन गढ़वाल, पूर्व दशहरा मेला समिति अध्यक्ष महेश कुमार शर्मा,  आसिफ,रोशन लाल,भीवाराम खींची, पोखर मल, मुन्ना ठेकेदार, समाजसेवी गिरिराज जोशी,मालीराम भुमिका,सुरेश कुमावत रामसिह औला ABC,बसन्त भार्गव मौके पर सैकड़ो लोग मौजूद रहे