पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के रथ को हरी झंडी दिखाई

फुलेरा जयपुर l फुलेरा विधानसभा की डूंगरसीका वास पंचायत हेडक्वार्टर से सरपंच पिंकी देवी कुमावत ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।राष्ट्रीय किसान महासभा संयोजक बनवारी लाल कुड़ी ने बताया कि यह चेतना यात्रा रथ पूरे राजस्थान के 13 जिलों में होकर 151 दिन की यात्रा करके वापस जयपुर आएगा तथा हस्ताक्षर करवा कर लाखों किसानों को इस मुहिम से जोङकर आगामी दिनों में राजस्थान विधानसभा का घेराव किया जाकर सरकार से इआरसीपी योजना को लागू करवाएगा। इस मौके पर राष्ट्रीय किसान महासभा के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष रमेश मीणा भी मौजूद रहे l मीणा ने बताया कि किसान नेता बनवारी लाल कुङी के नेतृत्व में जयपुर अजमेर टोक बूंदी कोटा झालावाड़ सवाई माधोपुर दौसा धौलपुर करौली भरतपुर अलवर होते हुए वापस राजधानी में कूच करेगा मालीराम हनीनवाल ने बताया कि कल 11:00 बजे यह किसान चेतना यात्रा रथ सांपों की ढाणी देवलिया से हरसोली के कार्यक्रमों में सम्मिलित होते हुए आम किसान दुकानदार आम नागरिकों के हस्ताक्षर करवा करवाते हुए आगे बढ़ेगा l इस मौके पर अर्जुन लाल कुमावत भगवान यादव रमेश यादव शंकरलाल भंगार मामराज योगी दुर्गा लाल शर्मा मंगल चंद यादव ने भी रथ पर पुष्प वर्षा कर के स्वागत किया l