बगराना स्थित बाबा रामदेव मंदिर के पास राधा कृष्ण मंदिर से मूर्तिया हुई चोरी

निहाल दैनिक समाचार NDNEWS24X7
रिपोर्ट सुभाष बैरवा बगराना जयपुर
मामला कानोता थाना क्षेत्र के आगरा रोड स्थित नया बगराना ग्राम का हैl हर रोज की तरह सुबह पांच बजे जब पुजारी पूजा करने पहुंचे तो मंदिर से राधा कृष्ण की कांसे मूर्तियां गायब मिली और मंदिर की दीवार पर लगी जाली टूटी हुई दिखी। पुजारी ने बताया चोर राधा कृष्ण की कांसे से बनी आठ - आठ इंच की दो मूर्तियां व एक लड्डू गोपाल की मूर्ति, मंदिर की पीतल की घण्टी और आरती करने वाला पीतल का मंचमुखी दीपक चोरी कर के ले गए।चोरी की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने 100 नम्बर पर कॉल कर के पुलिस को दी, सूचना मिलते ही कानोता थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा निरक्षण किया गया और पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही हैं।