हितकारी सेवा संस्थान द्वारा जैविक जागरूकता की बैठक सम्पन्न

हितकारी सेवा संस्थान द्वारा जैविक जागरूकता की बैठक  सम्पन्न

संवादाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा

31 जुलाई

निम्बाहेड़ा,  उपखंड की ग्राम पंचायत केली के ग्राम रठाजना में हितकारी सेवा संस्थान की जैविक खेती के प्रति किसानों को जागरूक कर जैविक खेती करने के लिए रठाजना के मन्दिर पर किसानों की एक बैठक आयोजित की गई। लालचंद प्रजापत ने बताया कि इस बैठक में जैविक खेती करने के इच्छुक कृषको ने भाग लिया । हितकारी सेवा संस्थान चितौड़गढ़ जैविक खेती में जागरूकता, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, महिला सशक्तिकरण एवम अन्य सामाजिक विषयों पर क्षैत्र में कार्यरत हैं। बैठक में जैविक कृषक प्रहलाद उपाध्याय ने केचुआ खाद, वेस्टडिकम्पोज, जैविक किटनाशक, जैविक पोषण वाटिका के बारे में बताया । सुमिंटर इण्डिया ऑर्गेनिक कंपनी के अधिकारी प्रकाश गायरी ने किसानो को जैविक खेती अपनाने का सुझाव दिया और विभिन्न प्रकार के जैविक इनपुट बनाने और उनके उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान की। जिला स्तर पर सम्मानित प्रगतिशील कृषक सत्यनारायण शर्मा ने खेती के इक्कीस मूल मंत्र अपना कर अपनी आय बढाने पर अपने विचार व्यक्त किये ।हितकारी सेवा संस्थान के अध्यक्ष मधुसुदन पालीवाल ने पशु पालन के साथ वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट लगाने का आग्रह किया ओर बताया कि सरकार विभिन्न योजनाओं चलाकर उनका प्रचार प्रसार करतीं हैं जो जागरूक कृषक होतें है वह योजनाओं का लाभ उठा लेते हैं आप भी इन योजनाओं से जुड़े एवं लाभान्वित हो। बैठक में चांद मल प्रजापत, भेरू लाल कीर, बंशी लाल कीर, घनश्याम गुर्जर, शम्भू लाल गुर्जर, शांति लाल प्रजापत, गोपाल गुर्जर, उदयराम गुर्जर, हरीश चन्द्र शर्मा, रतन लाल मेनारिया, शौकीन गुर्जर, घासी लाल शर्मा, अशोक रावत उपस्थित थे।