कृषि अधिकारी ने किया फसलों का निरीक्षण इल्ली व पत्तो में दिखा पीलापन

कृषि अधिकारी ने किया फसलों का निरीक्षण इल्ली व पत्तो में दिखा पीलापन

संवादाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा

2 अगस्त

निम्बाहेड़ा ,  उपखण्ड की ग्रामपंचायत अरनोदा के ग्राम चरलिया में कृषि विभाग के सहायक अधिकारी अकरम मोहम्मद नीलगर ने फसल में कीट प्रकोप से खराब हुई मक्का , मूंगफली एवम सोयाबीन की फसलों का निरीक्षण किया। मुख्य रूप से मक्का की फसल में फाल आर्मी वर्म व मूंगफली की फसल में फफूंदी का प्रकोप पाया गया। नीलगर ने बताया कि किसानो को समय पर दवा का छिड़काव करना चाहिए। मक्का में फाल आर्मी वर्म के प्रकोप के प्रभावी नियंत्रण के लिए इमामेक्टिन बेंजोएट 4 ग्राम या लेमडा साइहेलो थ्रीन या स्पाईनोशेड का 5एमएल प्रति टंकी घोल बनाकर छिड़काव करें तथा सोयाबीन और उड़द की फसल में लगातार बारिश व नमी रहने के कारण पीलिया रोग की संभावना है। उड़द में पत्ती धब्बा रोग आने पर 3 ग्राम मेंकोजेब प्रति टंकी का घोल बनाकर छिड़काव करे व सोयाबीन उड़द की फसल में पीलिया रोग आने पर इमिडेक्लोपिड 5 एमएल प्रति टंकी का छिड़काव करें। किसानों के लिए यह उचित रहेगा कि फसलों में उपयुक्त खरपतवार नाशक दवाई का फसल के 15 से 20 दिन बुवाई के बाद करे।प्रगतिशील कृषक भारतीय किसान संघ के तहसील प्रमुख एवम आत्मा योजना के अंतर्गत जिला स्तर पर कृषि गतिविधि पर सम्मानित कृषक सत्य नारायण शर्मा ने बताया की कृषि के 21 मूलमंत्र के अनुसार कृषि को वैज्ञानिक तरीके से खेती के व्यवसाय को लाभकारी बनाया जा सकता है माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की मंशा के अनुरूप 2024 में खेती के साथ उन्नत नस्ल के पशु पालन वैज्ञानिक तरीके से करके अपनी आय को दोगुना किया जा सकता हैं ।हितकारी सेवा संस्थान के अध्यक्ष मधुसूदन पालीवाल ने बताया की आधुनिक युग में वैज्ञानिक विधि से उद्यानिक खेती के साथ फसल भी लगाना लाभकारी व्यवसाय है । सरकार द्वारा पॉली हाउस सौर ऊर्जा ड्रिप इरिगेशन लगाकर पानी की बर्बादी को रोका जा सकता है कम पानी में भी अच्छी फसल हो सकती है प्रगतिशील कृषक भारतीय किसान संघके जिला बीज प्रमुख व आत्मा योजना में जिला स्तर पर जैविक खेती में प्रथम पुरुष्कार सम्मानित कृषक प्रहलाद उपाध्याय ने बताया की वर्म कंपोस्ट जैविक कीटनाशी ट्राईकोडर्मा वेस्ट डी कंपोजर के द्वारा जैविक खेती को लाभकारी बताया । कृषि सहायक अधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा कृषि विभाग की योजना का लाभ लेने के लिए राज किसान पोर्टल से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कृषि विभाग द्वारा सब्जियों को बढ़ावा देने के लिए मिनिकिट वितरित किए।सरकार द्वारा कृषि विभाग की तारबंदी योजना का भेरूलाल भील के खेत का व कैलाश सिंह झाला के फार्म पौंड (खेत तलाई ) योजना के अंतर्गत निरीक्षण किया ।इस अवसर पर अरविंद सिंह झाला उदय राम दिनेश प्रकाश भील निशांत आदि किसान उपस्थित थे।