अफीम किसान अपनी मांगों को लेकर 17/8/2023 को करेंगे चित्तौड़गढ़ कलेक्टरेट का गैराव हजारों किसान होंगे शामिल

अफीम किसान अपनी मांगों को लेकर 17/8/2023 को करेंगे चित्तौड़गढ़ कलेक्टरेट का गैराव हजारों किसान होंगे शामिल

संवादाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा

  

 30 जुलाई

डुंगला   अफीम किसान संघ डुंगला की बैठक दुर्गेश जोशी की अध्यक्षता में हुई जिसमें डूंगला तहसील के सैंकड़ों किसान शामिल हुए किसानों के द्वारा राजस्थान सरकार द्वारा डोडा चूरा नष्ट करण को लेकर विज्ञप्ति जारी करने के विरोध में आंदोलन करना तथा केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मांग अनुसार अफीम की कीमत बढ़ाते हुए अंतरराष्ट्रीय मूल्य का 20% यानी कि ₹20000 प्रति किलो के भाव से अफीम खरीदने व सीपीएस मार्फीन नियम हटाए जाने व धारा 8/29 ndps एक्ट से हटाये जाने व डोडा चूरा में नशा नहीं होने से आबकारी विभाग को कार्यवाही करने का कानून बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा जाना तय कर दिनांक 10/08/2023 को 11 बजे वाहन रेली के साथ उपखंड अधिकारी डुंगला को ज्ञापन सौंपा जाना है जिसमें प्रत्येक किसान पट्टाधारकों को शामिल होना अनिवार्य है संगठन द्वारा कार्यक्रम में शामिल नहीं होने वाले किसानों को जुर्माना तय किया गया है साथ ही एक किसान अधिकार जागरूक समिति का गठन राजु भाई तेली व शंकर जी जाट के नेतृत्व में किया गया जो जिला स्तर पर प्रत्येक तहसील के कार्यक्रम तय कर जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन व विरोध की रुपरेखा तैयार करेंगे तथा 17/08/2023 12 बजे चित्तौड़गढ़ गैराव कर कलेक्टरेट में ज्ञापन सौंप अपने अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे किसान आर पार की लड़ाई के लिए तैयार है बेठक पुनम जी कोषाध्यक्ष, सचिव प्रहलाद राय , श्याम जी पीराना, बद्री लाल जाट, देवी सिंह जी, सोहन जी सहित सैकड़ों किसान सामिल रहे, धन्यवाद के साथ बैठक सम्पन्न हुई ,दुर्गेश जोशी अध्यक्ष अफीम किसान संघ राजस्थान मध्य प्रदेश।