नागपंचमी पर बिनोता ख़ाकलदेव मन्दिर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

नागपंचमी पर बिनोता ख़ाकलदेव मन्दिर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
नागपंचमी पर बिनोता ख़ाकलदेव मन्दिर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

संवादाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा 

ख़ाकलदेव मन्दिर पर हवन पूजा

21 अगस्त

निम्बाहेड़ा बिनोता न्यूज कस्बे के प्रसिद्ध ख़ाकलदेव मन्दिर पर नागपंचमी पर्व के उपलक्ष्य में बिनोता ख़ाकलदेव मन्दिर पर आस पास गावो शहरों से पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ द्वारा नागराज के जयकारों से वातावरण भक्ति मय बन गया ख़ाकलदेव विकास सेवा समिति के सचिव अनिलशर्मा ने बताया कि सोमवार को नागपंचमी पर्व के उपलक्ष्य में अध्यक्ष गजराज सिंह शक्तावत की उपस्थिति में ख़ाकलदेव सहित मन्दिर परिसर में स्थापित सभी मूर्तियों का शुद्धिकरण कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन किया गया मन्दिर के पुजारी अनिल अमृतराम गुर्जर द्वारा ख़ाकलदेव के पुराने स्थान पर स्थापित प्रतिमाओं नागराज की बाम्बी की पूजा अर्चना की गई सुबह ग्यारह बजे बाद ख़ाकलदेव मन्दिर पर हवन पूजन किया गया पंडित पंकज शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन करवाया हवन में गजराजसिंह शक्तावत पुखराज चपलोत हिम्मत सिंह शक्तावत प्रेमचंद पाटीदार रतन लाल डाँगी सहित उपस्थित कार्यकारिणी एवम ग्रामीणों ने पूर्णाहुति में भाग लिया आरती कर प्रशाद वितरण किया गयाा। व्यवस्था के लिए पुलिस चौकी प्रभारी बाबूलाल जाखड़ नारायण लाल वेदप्रकाश नाहरसिंह सहित अतिरिक्त जाप्ते के जगदिश सालवी मौजूद रहे।

बिनोता फोटो बिनोता ख़ाकलदेव मन्दिर पर हवन 

ख़ाकलदेव की शृंगारित प्रतिमा