ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल में महिलाओं में दिख रहा भारी उत्साह

ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल में महिलाओं में दिख रहा भारी उत्साह
ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल में महिलाओं में दिख रहा भारी उत्साह

संवादाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा

खेल प्रेमियों ने दिया खिलाड़ियों को खेल मैदान पर दस हजार का नकद पुरस्कार

19 अगस्त

बड़ीसादड़ी   विनायका ग्राम पंचायत के नंगाखेड़ी खेल मैदान पर हो रहे ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल में महिलाओं में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। ग्रामीण महिलाएं चूल्हा चौका छोड़कर रस्साकसी में बड़े ही उत्साह के साथ भाग लेते हुए जोर आजमाइश कर रही है। यहां कबड्डी एवं रस्साकसी में दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। आसपास के गांव के लोग अपनी खेती के कार्य एवं पशुओं आदि को चारा डाल कर जल्दी से खेल मैदान पर पहुंच रहे हैं। लोगों में ग्रामीण ओलंपिक खेलों को देखने के लिए उत्साह बना हुआ है। खिलाड़ी भी अपनी पूरी खेल प्रतिभा को दिखाने के लिए दमखम लगा रहे हैं। तेज गर्मी होने के बावजूद भी खिलाड़ियों का उत्साह बना हुआ है। मुख्य निर्णायक चंद्रकांत शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता को व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया जा रहा है। सरपंच राजकुमार जाट एवं उनकी पूरी टीम पूरी खेल प्रतियोगिता को व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए जी तौड़ मेहनत कर रहे है। सहायक मुख्य निर्णायक भगवती लाल सुथार ने बताया कि छह दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों एवं प्रतियोगिता से जुड़े सभी लोगों को भोजन की व्यवस्था सरपंच राजकुमार जाट एवं भामाशाह द्वारा की जा रही है। सांयकालीन खेल के समय बरसात ने थोड़ा खलल डाला। खेल प्रभारियों ने शनिवार को हुए मुकाबले की जानकारी इस प्रकार से दी। शूटिंग वॉलीबॉल खेल प्रभारी नटवरलाल शर्मा ने बताया कि भानूजा ने केवलपुरा को, सांगरिया ने बांसी को व बोहेड़ा ने पींड को हराया। खो - खो खेल के प्रभारी मदन लाल वेद व सहायक प्रभारी कैलाश चंद्र मालू ने बताया कि आरसी खेड़ा ने अमीरामा को, बड़वल ने चेनपुरिया को व खरदेवला ने निकुम्भ को हराया। खो - खो की ये सभी टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई है। टेनिस बॉल क्रिकेट खेल के प्रभारी अजयपाल से चुंडावत ने बताया कि भानूजा ने केवलपूरा को, बड़वल ने कचूमरा को, खरदेवला ने बांसी को, जरखाना ने लक्ष्मीपुरा को, चेनपुरिया ने भाटोली को हराया। पुरुष वर्ग कबड्डी के प्रभारी जसवंत शर्मा ने बताया कि पुनावली ने पंडेड़ा को पिंड ने केवलपुरा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। महिला कबड्डी कोर्ट प्रभारी शंकर लाल जाट ने बताया कि महिला वर्ग कबड्डी में पंडेड़ा ने विनायका को, पिंड ने भाटोली को, कचूमरा ने महूड़ा को व कीरतपुरा ने पायरी को हराया। खेल मैदान पर उपस्थित सैकड़ों दर्शकों ने कबड्डी के खेल में एक सात वर्षीय नन्हा सा खिलाड़ी जब रैड देने गया तब वहां उपस्थित सैकड़ों लोगों ने ताली बजाकर उस खिलाड़ी का हौंसला बढ़ाया। मजेदार बात यह है कि इस प्रतियोगिता में नन्हे बच्चे एवं बुजुर्ग साथ-साथ खेल रहे हैं। सरपंच राजकुमार जाट ने कहा कि प्रतियोगिता में निर्णायकों की बेहतरीन टीम का कार्य सराहनीय है। खेल मैदान पर निर्णायकों की एक जैसी पोशाक सबको प्रभावित कर अनुशासन का संदेश दे रही है।