जिला स्तरीय शारीरिक शिक्षकों की दो दिवसीय संगोष्ठी आज से

जिला स्तरीय शारीरिक शिक्षकों की दो दिवसीय संगोष्ठी आज से

 संवाददाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा

नवीन खेलों पर खेल विशेषज्ञ देंगे वार्ताएं, खेलों के विकास के लिए होगा चिंतन

26 जुलाई

बड़ीसादड़ी । प्रारंभिक शिक्षा के शारीरिक शिक्षकों की दो दिवसीय जिला स्तरीय संगोष्ठी आज से बानसी ग्राम पंचायत में स्थित धुंधली मल स्वामी की धूणी पर प्रारंभ होगी। संगोष्ठी आयोजन समिति के कैलाश मालू ने बताया कि उद्घाटन सत्र 11:30 बजे प्रारंभ होगा। शारीरिक शिक्षक संघ के उदय सिंह रावत ने बताया कि उद्घाटन सत्र के बाद राज्य सरकार द्वारा हाल ही में सम्मिलित किए गए नए खेलों पर खेल विशेषज्ञों द्वारा विशेष रूप से वार्ताएं दी जाएगी। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सीबीईओ चौबीसा ने ब्लॉक के शारीरिक शिक्षकों को जिले से आने वाले सभी शारीरिक शिक्षकों के लिए अच्छी व्यवस्था जुटाने के निर्देश दिए। शारीरिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष तिलकेश आचार्य ने बताया कि उद्घाटन सत्र के बाद प्रथम दिन वॉलीबॉल, हैंडबॉल, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, बास्केटबॉल, जूडो, जिमनास्टिक, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, तैराकी व एथलेटिक्स पर खेल विशेषज्ञों द्वारा वार्ताएं दी जायेगी। इसी तरह 28 को , बॉक्सिंग, शतरंज, राइफल शूटिंग, ड्राज की जानकारी, राष्ट्रीय ध्वज पर चर्चा, शारीरिक शिक्षक अभिलेख संधारण, प्रार्थना सभा का प्रभावी संचालन एवं आत्मरक्षा व स्वास्थ्य परीक्षण एवं विद्यालय योजना पर विशेषज्ञ शारीरिक शिक्षकों की वार्ताएं होगी। शारीरिक शिक्षक विक्रांत सिंह पंवार ने जानकारी दी है कि जिले भर के सभी शारीरिक शिक्षकों के भोजन एवं आवास की व्यवस्था प्रारंभिक शिक्षा के स्थानीय ब्लॉक के शारीरिक शिक्षकों द्वारा की गई है। वाकपीठ सचिव पारस टेलर ने बताया कि इस संगोष्ठी में जिले के करीब 200 शारीरिक शिक्षक - शिक्षिकाएं भाग लेंगे।