बच्चों को संस्कार अवश्य दें - स्वामी सुदर्शनाचार्य

बच्चों को संस्कार अवश्य दें - स्वामी सुदर्शनाचार्य

रामसिंह  मीणा रघुनाथपुरा

19 अप्रैल 

बड़ी सादड़ी पारलिया में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह में मंगलवार को कथा वाचक स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज ने भगवान के 24 अवतार समुद्र मंथन धुव चरित्र भक्त प्रहलाद चरित्र और नरसिंह अवतार प्रसंग की कथा सुनाई उन्होंने कहा कि सभी अपने बच्चों को संस्कार अवश्य दें जिससे वह बुढ़ापे में अपने माता पिता की सेवा कर सके गोसेवा व साधु की सेवा कर सके भीषण गर्मी के बाबजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच कथा श्रवण का लाभ ले रहे हैं कथा का वाचन प्रति दिन सुबह 11से शाम 4 तक किया जा रहा है