अफीम उत्पादक किसानों ने सिपीएस में जारी किये सभी पट्टों को चिरा पद्धति में देने की रखी मांग
संवाददाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
30 जून
नीमच अफीम उत्पादक संघर्ष समिति के नेतृत्व में आज अफीम समिति के पदाधिकारियों ने अफीम कंट्रोल रूम नीमच पर जाकर विभाग द्वारा आहूत| बैठक में भाग लेना चाहा। लेकिन, समिति के पदाधिकारियों को इनवाइट नहीं करने की वजह से हमारे सुझाव अधिकारियों द्वारा बाहर से ही ले लिए गए। जानकारी देते हुए समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिंह डांगी ने बताया कि, राष्ट्रीय संरक्षक रामकुमार योगी, राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा,व समिति के पदाधिकारियों की आपसी सहमति से विभिन्न मांगों को लेकर प्रतिवेदन केंद्रीय उप नारकोटिक्स आयुक्त महोदय व अफीम सरोदा कारखाना नीमच महाप्रबंधक महोदय के नाम से अधिकारियों द्वारा दिया गया। एक ज्ञापन केंद्रीय वित्त मंत्री महोदय के नाम जिला कलेक्टर महोदय नीमच द्वारा सौंपा गया। व मांग की गई कि जो सिपीएस पद्धति में अफीम पट्टे जारी किए गए हैं। उन्हें चिरा पद्धति में सम्मिलित किए जाएं व 1997 से आज तक के कटे हुए सभी अफीम पट्टे जारी किए जाएं चाहे कारण कुछ भी हो कारण रहा हो जैसे घटिया घाढता वाटरमिक्स सस्पेक्ट औसत की कमी | या अन्य कारण से समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिंह डांगी व समिति के सदस्य श्याम लाल प्रजापत पिल्लू भंवर लाल डांगी बाबूलाल बैन्वड|चूपना| माधुलाल डांगी आदि मौजूद रहे। नरसिंह|डागि ने कहा है कि यदि आने वाली नई अफीम पॉलिसी में सीपीएस पद्धति को नहीं हटाई|गई तो किसान|उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जवाबदारी सरकार की व प्रशासन की रहेगी।