हितकारी सेवा संस्थान के सदस्यों ने हरित निंबाहेड़ा अभियान के तहत टीला खेड़ा में किया पौधरोपण

हितकारी सेवा संस्थान के सदस्यों ने हरित निंबाहेड़ा अभियान के तहत टीला खेड़ा में किया पौधरोपण
फोटो हितकारी सेवा संस्था की टीम

संवादाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा 

17 जुलाई

निम्बाहेड़ा, हितकारी सेवा संस्थान चित्तौड़गढ़ द्वारा हरित निंबाहेड़ा अभियान के अंतर्गत ग्राम टीला खेड़ा में पौधरोपण किया गया। संस्थान के सचिव सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि संस्थान के अध्यक्ष मधुसूदन पालीवाल के नेतृत्व में पौधे लगाने का कार्य जारी है । ग्राम टीलाखेड़ा ग्रामपंचायत अरनियाँ जोशी के राप्रावि में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रमेशचंद्र धाकड़ के मुख्य आतिथ्य एवम संस्था प्रधान राजेश कुमार धाकड़ के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। मधुसूदन पालीवाल ने बताया कि करंज , आम ,आंवला , सीताफल , नीम गुलमोहर , शीशम एवम अन्य छायादार पौधे लगाकर संरक्षण एवं पोषण का संकल्प लिया।इस अवसर पर पूर्व मंडल महामंत्री महेश चारण , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता यशोदा गायरी , आशा सहयोगिनी संतोष खटीक , सहायिका देव बाई गायरी , मंजू प्रजापत एवम विद्यालय के छात्र छात्रा आदि उपस्थित थे।