हितकारी सेवा संस्थान की किसान संगोष्ठी हुई संपन्न

संवादाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
17 जुलाई
निम्बाहेड़ा, हितकारी सेवा संस्थान , चित्तौड़गढ़ द्वारा रविवार को रात्रि कालीन किसान संगोष्ठी का आयोजन उद्यान विभाग कृषि पर्यवेक्षक अनुज त्रिवेदी के मुख्य आतिथ्य कृषि विभाग निंबाहेड़ा के प्रभारी सहायक अधिकारी कमलेश यादव पूर्व मंडल महामंत्री महेश चारण , समाज सेवी लोकेश धाकड़ के विशिष्ट आतिथ्य में एवम प्रगतिशील कृषक देवीशंकर पालीवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न की गई। संगोष्ठी से पूर्व अरनिया जोशी मोक्षधाम में चंदन के पौधे का रोपण किया गया । इसके बाद गांव में गोष्ठी के दौरान कृषि विभाग से यादव एवं उद्यान विभाग निंबाहेड़ा से त्रिवेदी ने जिला कलेक्टर महोदय द्वारा चलाए जा रहे अभियान हरित चित्तौड़ के बारे में किसान भाइयों को बताया एवं सभी उपस्थित किसान भाइयों को कम से कम एक पौधा लगाने एवम उसकी 3 साल तक देखभाल करने की शपथ दिलाई l जिला कलक्टर द्वारा जारी हरित चित्तौड़ अप्लिकेशन किसानों के मोबाइल में डाउनलोड करवाई गई ।कृषि विभाग की जानकारी जैसे पाइपलाइन तारबंदी एवं अन्य जानकारियां कमलेश यादव ने विस्तार पूर्वक दी उद्यान विभाग की जानकारियां जैसे फवारा संयंत्र ड्रिप मिनी एवं माइक्रो संयंत्र सोलर सिस्टम पर अनुदान ,कम लागत का प्याज भंडारण संग्रहण पर अनुदान ,लौ टनल एवं प्लास्टिक मल्चिंग पर अनुदान ,ग्रीन हाउस एवं शेड नेट हाउस पर अनुदान ,हाईटेक नर्सरी एवं छोटी नर्सरी लगाने पर अनुदान , वर्मी बेड लगाने पर अनुदान ,मधुमक्खी पालन ,जल स्रोत का निर्माण एवं फल बगीचों की स्थापना व फुल के बगीचों की स्थापना के बारे में विस्तृत रूप से किसानों को जानकारी दी l मंच का संचालनम धुसूदन पालीवाल ने किया अंत में लोकेश धाकड़ ने अतिथियों एवम ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लेहरू लाल पालीवाल , जगदीश पालीवाल , मांगी लाल , जगदीश पालीवाल , कन्हैया लाल पालीवाल , कन्हैया लाल धाकड़ ,शंभू लाल पालीवाल, जितेंद्र चारण , पुष्कर चारण , किशन चारण , धीरज पालीवाल ,राजकुमार पालीवाल , हर्षित पालीवाल , दक्ष पालीवाल आदि किसान उपस्थित थे।