चित्तौड़गढ़ में प्रथम जौहर (रानी पद्मिनी ) की स्मृति में आज होगा चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर 16000 दीपोत्सव

संवादाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
25 अगस्त
चित्तौड़गढ़
जय राजपूताना संघ के तत्वाधान व मेवाड़ एक तीर्थ कार्यक्रम के तहत चितौड़गढ़ की धरा पर माँ पद्मिनी श्रद्धांजलि कार्यक्रम 26 अगस्त 2023 को आयोजित होगा । संघ सेवको द्वारा 16000 दीपकों द्वारा भव्य श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी । कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से मीटिंग के रूप में आयोजित होगा । जो शाम 5 बजे सभी एकत्रित होकर जौहर स्थली चितौड़गढ़ पर भव्य दिपांजली द्वारा कार्यक्रम सम्प्पन होगा । कार्यक्रम में संघ के संस्थापक विश्वनाथ प्रताप सिंह रेटा व जय राजपूताना संघ प्रदेश संयोजक राजस्थान सज्जन सिंह राठौड़ अरठ भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे ।कान सिंह सुवावा पूर्व संयुक्त मंत्री जौहर स्मृति संस्थान चित्तौड़गढ़,लाल सिंह जी अमराना, चन्द्रपाल सिंह भटवाड़ा,हिम्मत सिंह सिसोदिया शेंति ,ललित सिंह चुण्डावत मादड़ी देवस्थान,भूपेंद्र सिंह देवड़ा मेड़ता,पुष्पेंद्र सिंह सुवावत सुखवाड़ा,देवेंद्र सिंह देवड़ा लियो का गुडा,तेज सिंह राठौड़ मंडप,नारायण सिंह डोडिया रठाना आदि ने व्यवस्थायें देखी व प्रचार- प्रसार किया । जय राजपूताना संघ द्वारा क्षत्राणी कल्प मुहिम चलाई जाती है जिसके तहत आर्थिक कमजोर परिवार व आर्थिक कमजोर विधवा क्षत्राणियो को मदद स्वरूप पेंशन,सिलाई मशीन बेटियों के विवाह हेतु सहयोग चिकित्सा सहयोग आदि कार्य किये जाते है । संघ केम्प के माध्यम से तलवार बाजी,लठ बाजी साफा प्रशिक्षण जैसी शिक्षाएं भी प्रदान करता है । कान सिंह सुवावा पूर्व संयुक्त मंत्री जौहर स्मृति संस्थान चितौड़गढ़ राजस्थान।