योग हमें आत्मानुभूति के साथ जीना सिखाता है

योग हमें आत्मानुभूति के साथ जीना सिखाता है

संवाददाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा

21 जून

बोहेड़ा में उत्साह से मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

बड़ीसादड़ी । योग हमें आत्मानुभूति के साथ जीना भी सिखाता है। यह विचार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उपखंड के बोहेड़ा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में योग करते हुए योग शिक्षक जगदीश शर्मा ने प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कराते हुए व्यक्त किए। योग सत्र में महिलाओं ने भी काफी उत्साह से भाग लिया। अधिकारी चांदमल मेनारिया ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा, प्रधानाचार्य भूपेंद्र कुमार भंडारी व कृष्णार्जुन पार्थभक्ति ने योग से संबंधित महत्वपूर्ण उद्बोधन प्रदान किया। योग के बाद सरपंच गोपाल मालू की ओर से देसी गौ माता का दूध व देसी घी की बनी हुई जलेबी का सभी को अल्पाहार कराया गया।