रा.ऊ.प्रा. वि. भीयाणा का छात्र जिला स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर रहा

संवादाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
27 अक्टूबर
चित्तौड़गढ़ के गाँव - नीम का अमराणा मे आयोजित ज़िला स्तरिय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भीयाणा, बड़ीसादड़ी के विशाल दास बैरागी ने 100 मीटर की दौड़ मे पुरे जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया यह जानकारी रा उ प्रा वि भीयाणा के शारिरीक शिक्षक श्री आदित्य सिंह ने दी,स्थानीय विद्यालय के का. वा. प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार खटीक, विद्यालय स्टाफ अंकिता रेगर, कविता जणवा ,ईशा अग्रवाल, मीना चौहान ,रानू डागी , लक्ष्मण सिंह रावत , रविकांत शर्मा, विजेता बालक विशाल दास वैरागी एवं शारीरिक शिक्षक श्री आदित्य सिंह का स्वागत किया। स्थानीय विद्यालय के विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह झाला ने भी विजेता बालक व PTI सर स्वागत व अभिनंदन किया ।