धाकड़ समाज ने की बैठक: आगामी कार्यक्रम को लेकर बनाई रूपरेखा, नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ

संवादाता बंशीलाल धाकड़ राजपुरा 

9 सितम्बर 

नीमच, उपनगर नीमच सिटी के पिपली चौक स्थित श्री चार्भुजा नाथ मंदिर परिसर में धाकड़ समाज की बैठक आयोजित की गई। इसमें साल भर के आय-व्यय की जानकारी ली गई है। इसके साथ ही आगामी इवेंट्स को लेकर भी रिव्यू बनाया गया। बैठक में समाजहित में कई फैक्टरियों पर चर्चा की गई, जिसमें सर्व सहमति से पीयाज कॉलेज के पीछे स्थित धाकड़ समाज के मिश्रण पर शेड निर्माण के संबंध में निर्णय लिया गया। इस दौरान कंसल्टेंसी का गठन भी किया गया। यूक्रेन के अध्यक्ष ओम प्रकाश किरिया, उपाध्यक्ष दीपेंद्र पटेल, सचिव सोनियालाल धाकड़, सचिव अशोक बामतिया, संयोजक रामलाल किरिया, साझीदार सदस्य काशीराम धाकड़, प्रेमचंद बामातिया, रोहित बड़ोलिया, ऋषि कुमार, गिरधारी लाल किरिया बनाया गया है. वहीं आगामी ढोल ग्यारस महोत्सव के निर्माता से लेकर रूप रेखा भी तैयार की गई है। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के बुजुर्ग जन और युवा मौजूद रहे।