जिला प्रमुख के साथ किया पौधा रोपण,पेड़ लगाओ हरियाली पाओ का लिया संकल्प
संवादाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
18 जुलाई
निम्बाहेड़ा उपखंड क्षेत्र में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मंडावली में चित्तौड़गढ़ जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली और किसान नेता सोहनलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में बच्चों द्वारा पौधारोपण किया गया इस अवसर पर जिला प्रमुख बडोली ने विद्यालय के सभी बच्चों को एक-एक पौधा गोद लेकर बड़ा करने तक सार संभाल के लिए संकल्प दिलाया इसी दौरान किसान नेता आंजना ने बच्चों को कहा की अपनी मां के नाम सभी को एक-एक पौधे की परवरिश पर्यावरण शुद्धिकरण के लिए करना है ताकि आने वाली पीढ़ी अच्छे पर्यावरण में रह सके,अच्छी बारिश हो सके। पौधा रोपण के दौरान ग्राम पंचायत सरपंच रमेश धाकड़, मुन्नालाल धाकड, किशन लाल धाकड़,विद्यालय प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश मीणा,उत्तम चंद धाकड़, शोभालाल धाकड, पारस धाकड़,लक्ष्मीनारायण,अभिषेक,लोकेश,मनीष,नितेश,गौरव आदि ग्रामीण विद्यालय स्टाप और बच्चों के साथ उपस्थित रहे।