बाड़ी शनिदेव के दर्शन को उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
संवादाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
23 सितम्बर
निम्बाहेड़ा बाड़ी चमत्कारी शनि देव मंदिर बाड़ी बांध पर आज दिनभर लगा रहा भक्तों का तांता वहीं शाम को महाआरती में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब आज 23 सितंबर शनिवार 2023 को भंडार खोला गया।जिसकी गणना पूरी होने के बाद भंडार से प्राप्त संपूर्ण राशि 62616 रुपए । महा आरती संत श्री नागेश्वर जी महाराज के द्वारा संपन्न कराई गई। साथ में पंडित जी जगदीश पाराशर का भी सहयोग रहा आने वाले शनिवार को खाटू श्याम मित्र मंडल बाड़ी की और से मंदिर को भव्य झांकी से सजाया जाएगा। आने वाले शनिवार को चमत्कारी शनिदेव मंदिर मंडल की और से भजन कीर्तन जागरण रखी गई है एवं आने वाले शनिवार को महाप्रसाद बंसीलाल राईवाल निंबाहेड़ा वालों की और से रखा गया है।