पंचमुखी बालाजी संस्थान के वस्त्र वितरण अभियान का चौथा चरण आदिवासी क्षेत्र में

पंचमुखी बालाजी संस्थान के वस्त्र वितरण अभियान का चौथा चरण आदिवासी क्षेत्र में

18 जनवरी निहाल दैनिक समाचार रिपोर्टर - रामसिंह मीणा रघुनाथपुरा बड़ीसादड़ी श्री सिद्ध पंचमुखी बालाजी सेवा संस्थान बड़ी सादड़ी सेवा ,संस्कार, समरसता व जागरण के लक्ष्य को लेकर विभिन्न प्रकल्पों के साथ बड़ी सादड़ी क्षेत्र में कार्यरत है। इसी कड़ी में सेवा प्रकल्प के अंतर्गत वस्त्र वितरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत एक वस्त्र बैंक का निर्माण किया गया है जिसमें समाज के सहयोग से नए एवं अच्छी स्थिति के पहनने योग्य पुराने वस्त्रो का संग्रहण किया जाता है एवं जरूरतमंद चिन्हित क्षेत्र में वितरण किया जाता है। इसी कड़ी में चौथे चरण में वरदी जी गायरी और उनकी सहयोगी टीम के नेतृत्व में रघुनाथपुरा,किटखेड़ा,घाटीवाला घर, आरसीखेड़ा,बोरखेड़ा,चंदपुरा,सेमलखेड़ा,रघुनाथपुरा नयाघर गावो में ऊनी वस्त्र, साड़ियां , कम्बल, छोटे बालको के कपड़े आदि का ज़रूरतमन्द पात्र व्यक्ति को वितरण किया गया।वस्त्र वितरण करने से पहले जरूरतमंद व्यक्तियों को एक स्थान पर एकत्रित करके विजय मंत्र श्री राम जय राम जय जय राम का जाप करवाया गया तथा सनातन संस्कृति संस्कारों एवं जीवन मूल्यों के संबंध में जानकारी दी गई। सनातन संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन में आदिवासी समाज की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताते हुए कहा गया कि समाज विभाजन के विरुद्ध चल रहे षड्यंत्र से सावधान रहते हुए हमें समाज को जोड़ने के लिए कार्य करना है। बालाजी संस्थान का यह अभियान भामाशाहो के सहयोग से ही संचालित और गतिमान है। वरदी गायरी के साथ टीम में कृष्ण ओड़,वर्षा राठौड़,गुलाबी मीणा,प्रिया मीणा,दिव्या गायरी,काजल मीणा,प्रहलाद रेगर,तुलसी मीणा,शानू मीणा,अन्नू मीणा,बिंदु मीणा ,सीमा गायरी आदि का सहयोग रहा