चैयरमैन व नागरिकों ने थानाधिकारी का किया अभिनंदन
निहाल
दैनिक समाचार - संवादाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
बड़ीसादड़ी। तन समर्पित, मन समर्पित, धन समर्पित रक्त का कण - कण समर्पित चाहता हूं मेरे देश की धरती तुझे कुछ और भी दूं। देश भक्ति की भावना से ओत - प्रोत प्रेरणादाई पंक्तियां थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने पुलिस थाना में आयोजित अपने अभिनंदन समारोह में नगर वासियों को संबोधित करते हुए कही। थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह का उदयपुर स्थानांतरण हो जाने से नगर पालिका चेयरमैन, पार्षदगण, पुलिस थाना के स्टॉफगण, जनप्रतिनिधि व प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा अभिनंदन किया गया। नगर पालिका चेयरमैन विनोद कंठालिया ने सी आई देवेंद्र सिंह की कार्यशैली की प्रशंसा की। थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह ने उनके सम्मान में रखे गए कार्यक्रम पर नगरपालिका परिवार व सभी के प्रति आभार जताया। थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान सभी जन प्रतिनिधियों, नगर वासियों एवं चेयरमैन कंठालिया का बहुत अच्छा सहयोग रहा। अभिनंदन समारोह में सीआई देवेंद्र सिंह को साफा, माला, उपरना आदि से लाद दिया गया। कई नागरिकों ने श्रीफल भेंट कर उनका स्वागत व सत्कार किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कंठालिया, भाजपा नगर अध्यक्ष धनपाल मेहता, पूर्व नपा अध्यक्ष बिहारी लाल चौधरी, दिलीप चौधरी व आभा महात्मा एडवोकेट अभय मेहता सहित कई लोग मौजूद थे। समारोह के बाद सीआई देवेंद्र सिंह को घोड़ी पर बिठा कर गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान कई लोग थिरकते नजर आए। नये थाना अधिकारी के रूप में कमलचंद मीणा ने ज्वाइन किया। थानाधिकारी कमलचंद मीणा का भी इस समारोह में नगर वासियों व जनप्रतिनिधियों ने गर्म जोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट रघुवीर सिंह झाला ने किया।