बुल बुला महादेव मंदिर पर गर्मियों में असहाय पक्षियों के पानी की व्यवस्था के लिए घर के छज्जे और पेड़ों पर बांधे परिंडे

बुल बुला महादेव मंदिर पर गर्मियों में असहाय पक्षियों के पानी की व्यवस्था के लिए घर के छज्जे और पेड़ों पर बांधे परिंडे

रामसिंह मीणा रघुनाथपुरा

17 अप्रैल

बड़ी सादड़ी  धानावेजी गांव में बुल बुला महादेव मंदिर परिसर में बरगद के पेड़ पर बेजूबान पक्षियों के लिए पांच पानी के परिंडे बांधे गए रघुनाथपुरा गांव रामसिंह मीणा ने जानकारी देते हुएं बताया गया है की बेजुबान पक्षियों के लिए इन दिनों में पानी की अधिक आवश्यकता होती है l परिंडा लगाना एक पुनीत कार्य है मंदिर के पुजारी लालू राम ने बताया गया है l कि साथ साथ प्रति दिन उसकी साफ सफाई भी आवश्यकता है उन्होंने सभी लोगों के अपने घरों के आंगन व सार्वजनिक स्थानों पर अधिक से अधिक पक्षियों केलिए पानी पीने केलिए परिंडे लगानें की अपील की रामसिंह मीणा ने बताया गया है कि कोई पक्षियों व पशुओ की गर्मियों में मौत पानी की कमी के कारण हो जाती है I समाज में लोगों का थोड़ा सा प्रयास अपने घरों के आस पास उड़ने वाले पक्षियों से की प्यास बुझाकर उनकी जिंदगी बच सकती लोगों पक्षियों और पशुओं से प्रेम करें और उनका विशेष ख्याल रखें आने वाले सप्ताह में ओर अधिक गर्मी पड़ने की संभावना है I गर्मी में मनुष्य के साथ-साथ सभी प्राणियों को पानी की आवश्यकता होती है I मनुष्य तो पानी का संग्रहण कर लेता है , लेकिन पक्षियों व पशुओं को तपती गर्मी में यहां वहां पानी के लिए भटकना पड़ता है। इस कार्य में मौजूद जीव-प्रेमी, भूरसिंह मीणा रघुनाथपुरा गुदलपुर रोशन सिंह मीणा प्रभु सिंह मीणा नया खेड़ा धावडीया खेड़ी गांव देवीलाल मीणा आदि ग्रामीण उपस्थित रहे l