श्रीरामद्वारा दिव्यआनंद धाम में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन

संवादाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
19 सितंबर
बड़ीसादड़ी नगर के श्रीरामद्वारा दिव्यआनंदधाम में श्रीमद्भागवत कथा आयोजन की तैयारी के सम्बंध में एक बैठक का आयोजन प.पु.स्वामी जी सुख सम्पतराम महाराज एवं प पु स्वामी अनंतराम जी शास्त्री के सानिध्य में सोमवार रात्रि में रखी गयी। बैठक में समस्त श्रद्धालुओं की उपस्थिति में कथावाचक संत मेड़ता पीठ के श्री रामनिवास जी शास्त्री का नाम प्रस्तावित किया गया। जिसका सर्वसम्मति से हर्षध्वनि से स्वागत किया गया। कथा कार्यक्रम श्रीरामद्वारा में शुक्रवार 06 अक्टूबर से गुरुवार 12 अक्टूबर 2023 नित्य रात्रि 7:30 से 10:30 तक आयोजित होगा। बैठक में नपा अध्यक्ष विनोद कंठालिया, नंदकिशोर पालीवाल,चतर्भुज लखारा,कुलदीप आमेटा,राहुल मेहता, रणजीत सिंह झाला,रतन सिंह चौहान,रामेश्वर प्रजापत,रामजी वैष्णव, घनश्याम सोनी,प्रवीण सोनी,रामचंद्र आमेटा एवं ओमप्रकाश जणवा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी उपस्थित श्रद्धालुओं में कथा कार्यक्रम के प्रति उत्साह झलक रहा था।